गुना । रविवार की दोपहर 03:00 बजे से पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सभागृह में जिले भर के सभी पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा ली गई, जिसमें जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारीगण, सभी थाना व चौकी प्रभारीगण एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
मीटिंग में पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा सभी थानों के गंभीर अपराधों, महिला संबंधी अपराधों, एससी एसटी वर्ग के अपराधों, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों, सीसीटीएनएस के कार्यों आदि की समीक्षा की जाकर पुलिस के सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा गुंडा, माफिया, हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को सूचीबद्ध कर उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने, क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने आदि के साथ-साथ निम्नानुसार निर्देश दिये गये :-
- जुआ, सट्टा एवं अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावे।
2 सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जावे।
-नाबालिगों के अपहरण के मामलों में तत्काल कार्यवाही कर उनकी जल्द से जल्द दस्तयाबी की जाकर इन मामलों के आरोपियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावे
- महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करें।
5 एससी/एसटी वर्ग के प्रकरणों के निराकरण में तीव्रता लाई जावे।
6 जिले के चिन्हित अपराधों का त्वरित निराकरण करें।
7 जिले में चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करें।
8 लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित माल, लंबित मर्ग, लंबित शिकायतों आदि का शीघ्रता से निराकरण करें।
उपरोक्त के अतिरिक्त आगामी दिनों में पुलिस की ओर से जिले में और भी बडी कार्यवाहियां की जानी हैं, इसके संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थानों पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर जोर देते हुए सख्त लहजों में निर्देश दिये गये कि थाने पर फरियादियों व आमजन से अच्छा व्यवहार करें और अनुशासन के दायरे में रहकर कार्य किया जावे एवं इस निर्देश से सभी थानों पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को रोल कॉल में अवगत कराया जावे और उन्हें इसका सख्ती पालन करने के लिये हिदायत दी जावे।
मीटिंग में प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना एवं एसडीओपी राघौगढ़ बीपी तिवारी, एफएसल अधिकारी आर.सी. अहिरवार, सीएसपी गुना आकाश अमलकर, एसडीओपी गुना युवराज सिंह चौहान, एसडीओपी चांचौड़ा मुनीष राजौरिया, डीएसपी यातायात मुकेश दीक्षित, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, पीए टू एसपी अनिल साहू, गुना कोतवाली टीआई मदन मोहन मालवीय, केंट टीआई विनोद सिंह छावई, राघौगढ टीआई अवनीत शर्मा, विजयपुर टीआई राकेश गुप्ता, आरोन टीआई विनोद सिंह राठौर,
चांचौडा टीआई रवि कुमार गुप्ता, कुम्भराज टीआई संजीत सिंह मावई, मधुसूदनगढ टीआई अनूप कुमार भार्गव, जामनेर थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खान, म्याना टीआई विपेन्द्र सिंह चौहान, अजाक थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीराम तिवारी, धरनावदा थाना प्रभारी उनि अरूण सिंह भदौरिया, बमौरी थाना प्रभारी उनि चंद्रप्रकाश दीक्षित, बजरंगगढ थाना प्रभारी उनि अमित अग्रवाल, मृगवास थाना प्रभारी उनि राजेन्द्र सिंह चौहान, सिरसी थाना प्रभारी उनि कृपाल सिंह परिहार, फतेहगढ थाना प्रभारी उनि गोपाल चौवे, महिला थाना प्रभारी उनि ज्योति राजपूत सहित जिले की सभी चौकी प्रभारीगण एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं के प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।