चंडीगढ़ । गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में दिल्ली से पंजाब लाए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा पंजाब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। मानसा कोर्ट से गुरुवार सुबह सात दिन का रिमांड मिलने के बाद उसे पूछताछ के लिए मोहाली के खरड़ स्थित सीआईए के कार्यालय लाया गया था लेकिन अब ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों के चलते करीब सवा दस बजे बिश्नोई को वहां से पुलिस अज्ञात स्थान पर ले गई है।
बताया जा रहा है कि नई लोकेशन पर ले जाकर पुलिस बिश्नोई से पूछताछ करेगी। सीआईए कायार्लय में लाए जाने पर वहां मीडिया कर्मी सुबह से ही जुटे हुए थे। इसी बीच करीब सुबह करीब सवा दस बजे बिश्नोई को पुलिस का अमला भारी सुरक्षा में बुलेट प्रूफ गाड़ियों में बिश्नाई को होशियारपुर की तरफ जाने वाले रोड पर निकल गया। कुछ दूरी पर जाने के बाद गाड़ियों का काफिला अलग-अलग सड़कों पर बंट गया है। इनमें एक बख्तरबंद गाड़ी थी, जो अलग रूट पर निकल गई है।
यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि काफिले में किसी भी गाड़ी बिश्नोई न हो और यह सब सुरक्षा कारणों के चलते और मीडिया का ध्यान हटाने के लिए किया गया हो। सूत्रों का यह भी कहना है कि पुलिस बिश्नोई को सात दिन तक अलग-अलग जगह ले जाकर पूछताछ करेगी। बिश्नोई को दिल्ली से लेकर पंजाब पुलिस गुरुवार सुबह करीब 3 बजे मानसा पहुंच गई थी। जिसके बाद उसका मेडिकल करवा दिया गया था। सुबह उसे अदालत में पेश कर दिया गया था। जहां से उसे सात दिन का पुलिस रिमांड दिया गया था।