-कुछ ही देर में सैंकड़ों पतलूनों को कर देती है सीधा
लंदन। एक ऐसी मशीन आ चुकी है जो पैंट को चुटकियों में सीधा कर देती है।अपने टेकनिकल और इनोवेटिव वीडियोज के लिए फेमस इंस्टाग्राम अकाउंट टेकएक्सप्रेस पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें पैंट को सीधा करने का गजब जुगाड़ दिखाया गया है। वीडियो से लग रहा है जैसे ये किसी फैक्ट्री का है क्योंकि सैंकड़ों पतलूनें रखी दिखाई दे रही हैं जो उल्टी हैं। इस अकाउंट पर इनोवेटिव वीडियोज की भरमार है मगर ये उन सब से अलग है।वीडियो में एक शख्स पाइप जैसी बड़ी सी मशीन के आगे खड़ा है और एक के बाद एक उल्टी रखी पैंट को उठाकर सिर्फ उसके सामने कर दे रहा है। पाइप के अंदर तेज हवा पैंट को अंदर की तरफ खींच ले रही है और उसे सीधा कर दे रही है। शख्स कुछ ही सेकेंड में कई पैंट को सीधा करते दिख रहा है। इस तरह दूर एक शख्स ऐसी ही मशीन से पतलूनों को सीधा करते नजर आ रहा है। एक शख्स ने कहा कि उसे भी ऐसी ही मशीन अपने बच्चों के लिए चाहिए क्योंकि वो अपने मोजों को उल्टा छोड़ देते हैं।
एक शख्स ने मजाक में कहा कि कुछ लोग संभवतया हवा के साथ उस पाइप में भी घुस जाते होंगे। कई लोग वीडियो को देखकर दंग हो रहे हैं और मशीन बनाने वाले शख्स के बारे में जानना चाहते हैं। बता दें कि इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है। एक शख्स ने कहा कि उसे पाइप में से जिस तरह पैंट को बाहर खींचना पड़ रहा है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो बिना मसल्स के फैक्ट्री में आता होगा और आरनॉल्ड की तरह बॉडी बनाकर जाता होगा।