न्यूयॉर्क । अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक मकान मालिक को जब उनके घर का किराया कई बार रिमांडर करने पर भी नहीं मिला तो उन्होंने एक अनूठा तरीका अपनाया। इससे किराया तो नहीं मिला लेकिन उनकी पोस्ट दुनियाभर में वायरल ज़रूर हो गई है। इस दंपति ने अपने किरायेदार को शर्मिंदा करने के लिए अपनी इमारत पर एक बैनर लगवा दिया जिस पर लिखा था, ‘पहली मंजिल पर रहने वाले किराएदार हमारा किराया नहीं दे रहे हैं’।
खबर के मुताबिक किराएदार मेरी और यूजीन लेमेर अपनी बेटी के साथ किराए के घर में रह रहे थे, जिसके मालिक केल्विन और जीन थाम्पसन हैं। उन्होंने पिछली जुलाई को किराया बढ़ाकर 1800 डॉलर से 1900 डॉलर कर दिया था। किराए को बढाए जाने से किरायेदार खुश नहीं थे और उन्होंने 1800 डॉलर किराया देने का प्रस्ताव रखा। मकान मालिक इस बात पर राजी नहीं हुए, कुल मिलाकर दोनों के बीच आम सहमति नहीं बन पाई और किरायेदार ने किराया देना ही बंद कर दिया।
इसी के चलते किरायेदारों को शर्मिंदा करने के लिए मकान मालिक के पास बैनर लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। इसे लेकर वीडियो भी बनाया गया जिसे 15 हज़ार से ज्यादा लाइक मिले। अब थॉम्पसन का आरोप है कि किरायेदार पर 17000 डॉलर का किराया बाकी है। फिलहाल दोनों ही पक्ष उसी इमारत में रह रहे हैं और मामला कानूनी प्रक्रिया से गुजर रहा है।