सरकार का बयान और रॉकेट हो गया इस सरकारी कंपनी का शेयर, मार्केट खुलते ही आई तूफानी तेजी
Updated on
13-03-2025 02:54 PM
नई दिल्ली: सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल के शेयर में गुरुवार सुबह तूफानी तेजी आई। सरकारी की ओर से दी गई जानकारी के बदौलत इस कंपनी का शेयर मार्केट खुलते ही 15 फीसदी से ऊपर चढ़ गया। गुरुवार को यह शेयर तगड़े मुनाफे के साथ खुला। गुरुवार सुबह 9:40 बजे यह शेयर 15.64 फीसदी की तेजी के साथ 50.12 रुपये पर था।
सरकार ने बुधवार को कहा कि वह सरकारी दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल का प्राइवेटाइजेशन नहीं करेगी। संचार राज्य मंत्री चंद्र शेखर पेम्मासानी ने लोकसभा में बताया कि सरकार का इन दोनों कंपनियों का निजीकरण करने नहीं जा रही है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि MTNL अपनी संपत्ति बेचकर पैसा कमा रही है। कंपनी ने अभी तक कई हजार करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
एमटीएनएल ने कितनी की कमाई?
संचार राज्य मंत्री ने बताया कि सरकारी दूरसंचार कंपनियां बीएसएनएल और एमटीएनएल ने साल 2019 से अब तक संपत्ति बेचकर कुल 12,984.86 करोड़ रुपये कमाए हैं। इन संपत्तियों में जमीन, इमारतें, टावर और फाइबर शामिल हैं। मंत्री की ओर से शेयर किए गए डेटा के अनुसार बीएसएनएल ने संपत्ति के मुद्रीकरण से 2387.82 करोड़ रुपये कमाए हैं। यानी अपनी संपत्ति बेचकर बीएसएनएल ने अच्छी कमाई की है।
कौन सी संपत्ति बेच रही कंपनी?
शेखर ने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल केवल उन्हीं जमीनों और इमारतों को बेच रही हैं जिनकी उन्हें भविष्य में जरूरत नहीं है और जिन्हें बेचने का उन्हें अधिकार है। शेखर ने कहा कि संपत्तियों का मुद्रीकरण सरकार की स्वीकृत नीति के अनुसार किया जा रहा है और सरकारी कंपनियों पर इसके प्रभाव की बारीकी से निगरानी की जा रही है।
पुरानी संपत्ति बेचकर कमाई
इकॉनमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल ने 8,204.18 करोड़ रुपये और एमटीएनएल ने 258.25 करोड़ रुपये जनवरी 2025 तक टावर और फाइबर जैसी संपत्तियों को बेचकर कमाए थे। यानी पुरानी संपत्तियों को बेचकर भी कंपनियां पैसा कमा रही हैं।
नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 10 ग्राम सोने की कीमत अब 98,000 रुपये के पार चली गई है। दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 98,170…
मुंबई: अमेरिका के टैरिफ से दुनिया भर की अर्थव्यस्था परेशान है। लेकिन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर इसका कोई असर अभी तक नहीं दिखा है। बीते 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह…
नई दिल्ली: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को जीएसटी रजिस्ट्रेशन आवेदनों की प्रोसेसिंग के लिए अधिकारियों को संशोधित निर्देश जारी किए हैं, इससे करदाताओं पर अनुपालन का बोझ…
नई दिल्ली: नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब ग्राहकों को पॉपुलर मर्चेंट वेबसाइट्स पर अपना पसंदीदा या सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आईडी सेव करने…
नई दिल्ली: भारत के कई बड़े बैंक अब बचत खातों पर ब्याज दरें घटा रहे हैं ताकि बैंक अपनी कमाई को बढ़ा सकें। पिछले कुछ हफ्तों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस…
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी BluSmart मुश्किल में है। लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद कर दी हैं। सेबी ने ग्रीन…
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। यह कटौती कुछ खास समय के लिए की गई एफडी पर…
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में गुरुवार को इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ब्लूस्मार्ट (BluSmart) बंद रही। उनका ऐप काम नहीं कर रहा है और बुकिंग बंद हैं। इससे हजारों ड्राइवरों की…