अहमदाबाद | मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की 131 जयंती के अवसर पर गुरुवार को गांधीनगर में गुजरात विधानसभा पोडियम में उनके तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. श्रीमती नीमाबेन आचार्य, मंत्रीगण और सचेतक पंकजभाई देसाई सहित कई अग्रणियों और विधायकों ने भी डॉ. आंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की राजधानी गांधीनगर के च-मार्ग पर सेंट्रल विस्टा में स्थापित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कृतज्ञता व्यक्त की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. श्रीमती नीमाबेन आचार्य, शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, सड़क एवं भवन मंत्री पूर्णेश मोदी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री प्रदीप परमार सहित कई अग्रणियों, विधायकगण, महापौर और संगठन के पदाधिकारियों ने भी डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।