न्यूयार्क । युद्धग्रस्त देश यूक्रेन के हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। राजधानी कीव के नजदीक के बुका और कुछ अन्य कस्बों-गांवों में नागरिकों के 410 शव मिलने से रूसी सेना की बर्बरता की जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बुका मे हुई नागरिकों की हत्या की स्वतंत्र जांच की मांग की है। गुटेरेस ने घटना पर ट्वीट किया कि यूक्रेन के बुचा में मारे गए नागरिकों की तस्वीरों से मैं बहुत स्तब्ध हूं।
उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि एक स्वतंत्र जांच की जाए, जिसकी प्रभावी जवाबदेही तय हो। वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय ने इसे यूक्रेनी अधिकारियों द्वारा रची गई साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि शवों के वीडियो और तस्वीरें तस्वीर डालकर यूक्रेनी सरकार दुनिया भर को उकसा रही है। हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इस घटना को नरसंहार करार दिया है। एक कार्यक्रम में उनसे पूछा गया कि क्या रूस यूक्रेन में नरसंहार कर रहा है। इसके जवाब में ज़ेलेंस्की ने कहा कि वास्तव में यह नरसंहार है।
संयुक्त राष्ट्र में रूसी प्रथम उप दूत दिमित्री पोलांस्की ने इस घटना पर सोमवार के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक का अनुरोध किया। स्पुतनिक ने पोलांस्की के हवाले से कहा बुचा में यूक्रेन के कट्टरपंथियों द्वारा किए गए उकसावे के मद्देनजर रूस ने मांग की है कि सोमवार दोपहर चार अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई जाए। उन्होंने कहा मास्को यूक्रेन और उनके पश्चिमी संरक्षकों को बेनकाब करेगा।
आपको बता दें कि रविवार को कीव के पास बुका शहर में कथित तौर पर लिए गए फुटेज के साथ मीडिया रिपोर्टें सामने आईं। जिसमें कई मृत लोगों के शव सड़क पर पड़े थे। रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि जारी की गई सभी तस्वीरें और फुटेज कथित तौर पर उकसावे का प्रतिनिधित्व करते हैं, क्योंकि रूस सेना को 30 मार्च की शुरुआत में शहर से पूरी तरह से वापस बुला लिया गया था।