नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश की सियासत में इस समय सबसे अधिक चर्चा अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच कड़वाहट की है। विधानसभा चुनाव के बाद चाचा-भतीजे में दूरी इतनी बढ़ गई कि एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। चर्चा है कि शिवपाल जल्द ही आजम खान के साथ मिलकर एक ऐसे मोर्चे का गठन कर सकते हैं, जिससे अखिलेश यादव की टेंशन बढ़ सकती है। इस बीच, एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है।
चाचा और भतीजे एक दूसरे के नजदीक बैठे नजर आए हैं। दरअसल, दोनों नेता उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के भतीजे की शादी में पहुंचे थे। दोनों वैवाहिक कार्यक्रम में आसपास बैठे नजर आए। अब इस तस्वीर को लेकर खूब चर्चा हो रही है। सवाल पूछा जा रहा है कि क्या सियासत की कड़वाहट शादी फंक्शन में दूर हो गई?
हालांकि, दोनों के बीच क्या बातचीत हुई यह तो साफ नहीं है, लेकिन इस तस्वीर ने पार्टी के उन लोगों को कुछ सुकून जरूर दिया है, जो सपा में बिखराव रोकना चाहते हैं। वैसे तो इस तरह किसी शादी समारोह में नेताओं के बीच अनौपचारिक मुलाकात सामान्य बात है, लेकिन जिस तरह की कड़वाहट के बीच दोनों एक दूसरे के साथ बैठे नजर आए, उसने लोगों का ध्यान जरूर खींचा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस तस्वीर से कोई सियासी मायने तलाशना ठीक नहीं है।