नई दिल्ली । महामारी कोरोना के घातक वायरस ने कमजोर पड़ने के बाद फिर से अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 2628 मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 18 मरीजों ने दम तोड़ दिया। पिछले दो दिनों से कोरोना के संक्रमण में लगातार बढ़त देखी जा रही है। आंकड़ों पर नज़र डालें तो 24 मई को 1675 केस मिले थे। 25 तारीख को ये बढ़ कर 2124 पर पहुंच गए। 26 मई को ये आंकड़े 2628 हो गए हैं।
पिछले दो दिनों के दौरान नए केस में करीब 56 फीसदी की बढ़त देखी गई है। सक्रिय मामलों की संख्या भी अब 15 हज़ार के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 18 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,525 हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 443 की वृद्धि दर्ज की गई है।
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 470 नए मामले सामने आये जो 5 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है। नए मामलों में से आधे से अधिक मुंबई से हैं। प्रदेश में हालांकि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर
78,83,818 हो गई है। जबकि इससे मरने वालों की संख्या 1,47,857
पर स्थिर है। मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 295 नए मामले आए।
ये पिछले तीन महीने में सर्वाधिक संक्रमण के मामले हैं। मंगलवार को यहां 218 नए मामले आए थे। पिछले दो दिनों के दौरान मुंबई में करीब पांच सौ नए मामले आए हैं। बीएमसी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में महानगर में इस महामारी के किसी मरीज की जान नहीं गई। उनमें 12 को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीएमसी का कहना है कि बुधवार 194 मरीज संक्रमणमुक्त हुए जिसके साथ ही अबतक शहर में 10,42,474 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं। शहर में 1531 मरीजों का चल रहा है।
राजधानी दिल्ली के आंकड़े भी लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, यहां बुधवार को 425 नए केस सामने आए। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 1.89
प्रतिशत पर पहुंच गई है। मंगलवार को यहां कोरोना संक्रमण के 418 नए मामले सामने आए थे। सोमवार को यहां 268 नए केस आए थे। जबकि रविवार को यहां 365 मरीज मिले थे। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को एक मरीज की मौत हो गई। राजधानी में अब तक इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर
2,113 हो गई और राज्य में अब तक
9,555 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए। इनमें से राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 31 नये मामले मिले हैं और 52 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं।