भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन थाना इलाके मे स्थित औद्योगिक क्षेत्र में पुताई करते समय नाबालिग की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जान चली गई। हालाकि उसे नाजुक हालत मे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया था। लेकिन वहॉ थोडी देर चले उपचार के बाद ही उसने दम तोड दिया। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणो की जांच शुरु कर दी है।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से टीकमगढ़ जिले में रहने वाला 17 साल का शुभम अहिरवार पिता अतर सिंह अहिरवार औद्योगिक क्षेत्र अशोका गार्डन में परिवार के साथ झुग्गी बनाकर रहता था। मजदूरी करने वाला शुभम डेल कंपनी में पुताई करने गया था।
दोपहर के समय पुताई के दौरान वो कंपनी के पास से गुजरी एचटी लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास के लोगो की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहॉ रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर हादसे के कारणो की जॉच की जा रही है, ओर जॉच मे किसी की भी लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।