मुंबई। मुम्बई शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुला। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन एशियाई बाजार से मिले अच्छे संकेतों से बाजार में तेजी देखी गयी पर यह अधिक देर कायम नहीं रह सकी और बाजार गिरने लगा।
सुबह सेंसेक्स करीब 146 अंकों की बढ़त के साथ 38,275.34 के स्तर पर खुला पर सेंसेक्स में ये बढ़त ज्यादा देर नहीं रही और देखते ही देखते वह फिसलने लगा।
वहीं निफ्टी में भी पहले बढ़त दिखी, पर बाद में वह नीचे आने लगा। निफ्टी करीब 30 अंकों की बढ़त के साथ 11,225 के स्तर पर खुला पर यह बढ़त कुछ देर में ही गिरावट में बदल गई।
इससे पहले बीएसई सेंसेक्स गत कारोबारी दिन शुक्रवार को 38,128.90 अंक और निफ्टी सूचकांक 11,194.15 अंक पर बंद हुआ था।
बाजार में आज सुबह खुलते ही खरीदारी का माहौल रहा। दिग्गज के साथ मिडकैप आईटी शेयर भी उछाल पर दिखे। आईटी कंपनी टीसीएस का शेयर 2 फीसदी ऊपर दिख रहा है। वहीं एचडीएफसी बैंक का शेयर 3 फीसदी गिरा है। सेंसेक्स और निफ्टी ने आज सुस्त शुरुआत की है। बैंकिंग शेयरों में बिकवाली हावी है। बैंक निफ्टी 300 अंक नीचे दिख रहा है। एचडीएफसी बैंक बाजार पर भारी दबाव बना रहा है। रिलायंस और आईटी शेयर बाजार को सहारा दे रहे हैं। कुछ समय बाद ही दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने में आने लगी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीदारी नजर आ रही है।