मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ खुला। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के घरेलू बाजार में भी यह गिरावट आई है। दिग्गज कंपनियों एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आया है। शुरुआत कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 116.84 अंक करीब 0.31 फीसदी खिसककर 37,619.23 अंक पर जा पहुंचा। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 0.25 फीसदी के नुकसान से 11,100 अंक तक फिसल गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी का शेयर करीब दो फीसदी के नुकसान में था। कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और नेस्ले इंडिया के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी । वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, टीसीएस, एसबीआई, इन्फोसिस, सनफार्मा और टेक महिंद्रा के शेयर लाभ में रहे।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं आज स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.26 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।