भोपाल। भोपाल में हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनके साथ दुष्कर्म की घटना के तार प्रदेश के अन्य जिलों से भी जुड़ने के बाद पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने भोपाल के आइजी (ग्रामीण) अभय सिंह की अध्यक्षता में विशेष जांच दल बनाया है।
जांच दल का मुख्य लक्ष्य आरोपियों के नेटवर्क का पता लगाने को लेकर रहेगा। पता किया जाएगा उन्हें और किसी का संरक्षण तो नहीं मिला था। जांच टीम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पुलिस आयुक्त कार्यालय, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआइजी) सीआइडी, एआइजी महिला सुरक्षा और पुलिस अधीक्षक सायबर सेल को सदस्य बनाया गया है। इसकी निगरानी पुलिस मुख्यालय की महिला सुरक्षा शाखा करेगी।
आदेश के अनुसार आरोपियों ने एक निजी इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ने वाली गरीब लड़कियों व उनके परिजन को भय और प्रलोभन से प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक व मानसिक शोषण किया। कथित तौर पर भय, दबाव व धोखे से धर्म परिवर्तन की बात भी सामने आ रही है। एसआइटी इन सभी विषयों की जांच कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।