भोपाल ।। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भेंटकर खजुराहो संसदीय क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेकों मांग रखीं। श्री शर्मा ने खजुराहो में भारतीय खेल प्राधिकरण (सांई), पन्ना में खेलो इंडिया सेंटर एवं कटनी में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बनाने का भी केंद्रीय खेल मंत्री श्री ठाकुर से आग्रह किया।