लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट से राजधानी लखनऊ का नाम बदले जाने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। कहा जा रहा है कि उनके ट्वीट में पहली बार ऐसी भाषा का प्रयोग किया गया है। इस भाषा के अलग निहितार्थ हैं। योगी आदित्यनाथ के नाम से संचालित ट्विटर हैंडिल से ट्वीट किया गया-‘शेषावतार भगवान लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत है।’ यह ट्वीट अमौसी एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए खींची गई तस्वीर को टैग करते हुए किया गया है। इससे यह अटकल लगाई जा रही हैं कि लखनऊ का नाम लक्ष्मण जी के नाम पर किया जा सकता है। हालांकि मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से इसी फोटो के साथ किए गए ट्वीट की भाषा अलग है। इसमें लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्वागत की बात लिखी है।