अशोकनगर। जनपद पंचायत द्वारा पक्षियों की विलुप्त हो रही प्रजातियों के संरक्षण के लिए मिशन गोरैया चलाया जा रहा है, जिसके तहत गौरैया को आश्रय के लिए लकड़ी के घोंसले बनवाए गए हैं, जिन्हें गौरैया के बंगले के नाम से सोमवार को वितरण किए गए। वितरण कार्यक्रम जिला पंचायत के सभागार में दोपहर 12 बजे रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी, विशेष अतिथि प्रतापभान सिंह यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत के सीईओ प्रमोद कुमार सिंह ने की। इस दौरान करीब 500 लकड़ी के बंगले ग्राम पंचायतों के सरपंचों को गांव के वृक्षों पर टांगने के लिए प्रदान किए गए। जनपद पंचायत के सीईओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गौरैया और बुलबुल जैसी प्रजातियों को संरक्षण देने के उद्देश्य यह घोंसले ग्रामीण क्षेत्र के वृक्षों पर टांगे जाएंगे, जिसमें गौरैया और अन्य पक्षी आकर अपना परिवार सहित आश्रय बना सकें। बारिश के समय उन्हें रहने के लिए उचित स्थान मिलेगा। इस कार्य के लिए समाजसेवी लोगों की एक समिति बनाई गई है जो आपस में सहयोग कर राशि एकत्रित कर इस तरह के कार्य कर रही है। पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा 500 बंगले वितरण किए गए।