अहमदाबाद | अतुल एवं वलसाड स्टेशनों के बीच सड़क ऊपरी पुल के गर्डरों को लॉन्च करने के लिए 21 अप्रैल, 2022 को ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉकों के कारण कुछ ट्रेनों को रेगुलेट अर्थात कुछ समय के लिए रोका जाएगा, शॉर्ट टर्मिनेट अर्थात अंतिम स्टेशन से पूर्व समाप्त किया जाएगा तथा आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
गुरुवार, 21 अप्रैल, 2022 को प्रभावित ट्रेनें:
1. ट्रेन नंबर 09085 बोरीवली-वलसाड मेमू को पारडी में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और यह पारडी एवं वलसाड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
2. ट्रेन नंबर 22902 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को वलसाड में 1 घंटा 45 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
3. ट्रेन नंबर 20908 भुज-दादर सयाजी नगरी एक्सप्रेस को डूंगरी में 1 घंटा 25 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
4. ट्रेन नंबर 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस को बिलिमोरा में 55 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
5. ट्रेन नंबर 22954 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अमलसड में 50 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
6. ट्रेन नंबर 09154 वलसाड-उमरगाम मेमू स्पेशल वलसाड से 1 घंटा 5 मिनट देरी से छूटेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा करते समय कृपया इस परिवर्तन को ध्यामन में रखें।