भोपाल । पूर्व मंत्री एवं दक्षिण पश्चिम विधायक पीसी शर्मा ने नगर निगम से अधिकारियों एवं स्मार्ट सिटी इंजीनियरों के साथ स्मार्ट सिटी में बन रही शासकीय कर्मचारियों के भवनों का निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने अधिकारियों को शीघ्र भवनों का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होने बाणगंगा इलाके से बह रहे नाले को चैनलाइज करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए जिससे बाणगंगा स्थित भवनों एवं दुकानों में बारिश का पानी न घुसे। श्री शर्मा ने इंदिरा मार्केट जवाहर चौक पानी की टंकी के पास से विस्थापित दुकानों को पुन: मॉडल स्कूल साइड पक्की दुकानों के सामने हॉट बाजार में दुकाने बनाने के पूर्व उक्त स्थल पर गुमठी एवं व्यवसाय करने की अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिये।
10 हजार की आर्थिक सहायता देने मांग-
पूर्व मंत्री शर्मा ने शासन से दुकानदारों को लॉक डाउन अवधि 3 माह के 10 हजार रुपये प्रतिमाह देने की माग की है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी स्वयं की जनसंपर्क निधि से दुकानदारों को 10-10 हजार रुपये सहायता राशि दी थी।