भोपाल। पुराने शहर मे जहॉ घर के आंगन में नहा रही सात साल की मासूम के साथ पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकतें किये जाने के साथ ही विरोध करने पर मारपीट किये जाने की घटना सामने आई है। वही नये शहर में बस के इंतेजार में स्टॉप खड़ी युवती के साथ पूर्व परिचित ने छेडछाड की, मनचले का विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ वहीं मारपीट कर दी।
दोनो ही मामलों में शिकायत मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी हैं। शाहजहांनाबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाके मे स्थित बाग मुंशी हुसैन मे रहने वाली सात साल की किशोरी की मॉ की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी, इसके बाद से ही किशोरी अपनी मौसी के साथ रहती है। बीती रात चार मार्च की शाम को सात साल की मासूम घर के आंगन में स्थित बाथरूम में नहा रही थी। उसी समय पड़ोस में रहने वाला मोहसिन नामक युवक वहां आया और पीडि़ता को पांच रुपए देकर उसके साथ में अश्लील हरकतें करने लगा। मासूम ने घबराकर शोर मचाया तो आरोपी ने उसके साथ में मारपीट की और वहॉ से भाग गया। इसके बाद बीते दिन फिर आरोपी ने नाबालिग के साथ अशलील हरकत कर दी। नाबालिग रोने लगी, जिसके बाद उसकी मौसी ने उससे पूछताछ की तब उसने पुरानी आरोपी की सारी करतूत के बारे मे बताया। सारी जानकारी लगने पर मौसी किशोरी को लेकर थाने पहुंची और मामला कायम करा दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तत्काल ही घेराबंदी कर आरोपी युवक को हिरासत में लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। वही एमपी नगर पुलिस ने बताया कि 24 साल की युवती ने अपनी शिकायत मे बताया कि वो एमपी नगर के एक ऑफिस मे प्रायवेट नौकरी करती है। आरोपी पकंज लौवंशी नामक युवक उसका पूर्व परिचित है। आरोप है कि बीती शाम को वो बस स्टॉप पर खड़ी थी। उसी समय पंकज लौवंशी वहॉ आया और उससे बात करने की कोशिश करने लगा। पीडि़ता ने जब उससे बातचीत करने का मना किया तब आरोपी उससे जर्बदस्ती बात करने का प्रयास करने लगा ओर युवती के विरोध करने पर आरोपी ने उसको थप्पड मार दिया। इसके बाद पीडीता ने थाने पहुंचकर रिर्पोट दर्ज करा दी। इस मामले मे पुलिस आरोपी मनचले की धरपकड के प्रयास कर रही है।