सेंसिटिव मैटेरियल... अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्तियों में देरी क्यों

Updated on 14-09-2024 03:44 PM
नई दिल्ली: अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि केंद्र के पास मौजूद सेंसिटिव मटेरियल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिसों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम की सिफारिशों में बाधा डाल रही है। उन्होंने कोर्ट से पूछा कि संवैधानिक न्यायालयों में नियुक्तियों के मामले में एकमात्र अधिकार रखने वाले कॉलेजियम द्वारा लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन में क्या बाधा आ रही है।

अटार्नी जनरल ने क्या कहा?

अटॉर्नी जनरल ने कहा कि उन्हें केंद्र से कुछ इनपुट मिले हैं और इनमें से कुछ संवेदनशील प्रकृति के हैं, इसलिए सरकार हलफनामा दाखिल करने से रोक रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन मुद्दों को सार्वजनिक डोमेन में रखना न तो संस्थान के हित में होगा और न ही इसमें शामिल व्यक्तियों के हित में। वेंकटरमणी ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ से कहा कि मैं इनपुट और अपने सुझावों को न्यायाधीशों के अवलोकन के लिए सीलबंद लिफाफे में रखना चाहूंगा। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने लॉ अधिकारी से अनुरोध किया कि वे सात हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए लगभग दो महीने पुरानी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के क्रियान्वयन में बाधा डालने वाले मुद्दों को समाधान करें। पीठ एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें केंद्र सरकार के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों को लागू करने में अड़चन डालने के बजाय उसे तेजी से लागू करना अनिवार्य बनाने की मांग की गई थी।

इन लोगों की हुई थी सिफारिश

11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में सीजेआई चंद्रचूड़ और जस्टिस संजीव खन्ना और बी आर गवई शामिल थे। उन्होंने केंद्र से जस्टिस मनमोहन को दिल्ली हाईकोर्ट का सीजे, राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश का सीजे, सुरेश कुमार कैथ को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का सीजे, जी एस संधावालिया को मध्य प्रदेश का सीजे, एन एम जामदार को केरल का सीजे, ताशी रबस्तान को मेघालय का सीजे और के आर श्रीराम को मद्रास हाईकोर्ट का सीजे नियुक्त करने की सिफारिश की थी।

सुनवाई अगले सप्ताह के लिए टली

हाईकोर्ट जजों की नियुक्तियों और तबादलों के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की कई अन्य सिफारिशें हैं, जो सरकार के पास लंबित हैं। सुनवाई के दौरान सीजेआई ने खुलासा किया कि उन्होंने गुरुवार को अटॉर्नी जनरल से बात की थी और उनसे कॉलेजियम के प्रस्तावों के कार्यान्वयन में आड़े आ रहे मुद्दों को सुलझाने का अनुरोध किया है। पीठ ने अटॉर्नी जनरल के जवाब का इंतजार करने के लिए सुनवाई अगले सप्ताह के लिए टाल दी।

कॉलेजियम द्वारा अनुशंसित नियुक्तियों को लागू करने में देरी के लिए केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए न्यायमूर्ति एस के कौल की अध्यक्षता वाली पीठ द्वारा अतीत में दिखाए गए तूफान और रोष के विपरीत, सीजेआई के नेतृत्व वाली पीठ ने शीर्ष विधि अधिकारी को केंद्र को उच्च न्यायालयों में नियुक्तियों को शीघ्रता से मंजूरी देने के लिए मनाने का प्रयास किया, जहां 60 लाख मामले लंबित हैं, लेकिन 30% न्यायाधीशों के पद खाली पड़े हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 47वां दिन है। गुरुवार को हुए उनकी टेस्ट की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।…
 11 January 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज अपने बचे हुए 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इसको लेकर शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर…
 11 January 2025
प्रयागराज महाकुंभ में संन्यास लेने वाली 13 साल की लड़की का संन्यास 6 दिन में ही वापस हो गया। दीक्षा दिलाने वाले महंत कौशल गिरि को जूना अखाड़े से 7…
 11 January 2025
असम के दीमा हसाओ जिले में 300 फीट गहरी कोयला खदान से शनिवार को एक और मजदूर लिजान मगर का शव पानी पर तैरता हुआ मिला। मजदूर की पहचान 27…
 11 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 15 मामले हो गए हैं। शनिवार को असम में पहला केस सामने आया। यहां 10 महीने का बच्चा पॉजिटिव है।बच्चे…
 10 January 2025
पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। यह धमाके की आवाज गुरुवार रात करीब 8 बजे सुनाई दी। पुलिस ने बयान जारी कर…
 10 January 2025
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आज सुबह एक उद्योग में भीषण आग लग गई है। फॉर्मा उद्योग में जब आग लगी तो नाइट शिफ्ट के लगभग 35 कर्मचारी…
 10 January 2025
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने के लिए लगाई गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया। 17 अक्टूबर…
 10 January 2025
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 46 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके साथ ही कोर्ट में…
Advt.