श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। रात भर चली मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक स्वयंभू कमांडर मारा गया, जबकि तीन जवान और एक आम नागरिक घायल हो गए हैं। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन का कमांडर एचएम निसार खांडे मारा गया। आपत्तिजनक सामग्री, 1 एके 47 राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद। अभियान जारी है।
’ पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ शुक्रवार शाम अनंतनाग के ऋषिपुरा इलाके में शुरू हुई। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ शुरुआती गोलीबारी में तीन जवान और एक आम नागरिक घायल हो गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए श्रीनगर में 92 बेस अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।’
बता दें कि कुछ दिन पहले अवंतीपोरा में सेना ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। वहीं कुछ दिन पहले अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के शितिपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए थे। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे।
वहीं बीते शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल सीमा पार से मादक पदार्थों, हथियारों की तस्करी तथा आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए ड्रोन और सुरंग रोधी प्रौद्योगिकियां विकसित करने के लिए लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने पिछले छह महीनों (दिसंबर
2021-मई 2022) में कुल 7 ड्रोन मार गिराए और जनवरी, 2021 से मई, 2022 के बीच पाकिस्तान से लगती सीमा पर तीन भूमिगत सुरंगों का पता लगाया है।