कोरोना की दवाओं पर वैज्ञानिकों ने भारत को चेताया

Updated on 16-11-2020 12:59 AM

कैलिफोर्निया कोरोना वायरस के इलाज की पद्धति और दवाओं को लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने भारत की आलोचना की है। वैज्ञानिक यह सवाल कर रहे हैं कि ड्रग्स कंट्रोलर जनलर ऑफ इंडिया ने कैसे उन दवाओं के उपयोग की अनुमति दे दी जो बेहद आपातकालीन परिस्थिति में दी जाती हैं। अप्रमाणित दवाएं दी जा रही हैं। अभी तक यह भी तय नहीं है कि जो दवाएं भारत के कोरोना मरीजों को दी जा रही हैं वे प्रमाणित हैं या नहीं। वैज्ञानिकों ने संदेह जताया है कि जो दवाएं भारत में कोरोना मरीजों को दी जा रही हैं, उनकी प्रमाणिकता की जांच दवा कंपनियां भी नहीं कर पा रही हैं। कोरोना मरीजों को दी जाने वाली दवाओं का प्रभाव भी संतोषजनक नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार मैंगलोर स्थित येनेपोया यूनिवर्सिटी के पब्लिक हेल्थ रिसर्चर अनंत भान ने कहा कि महामारी के दौर में पारदर्शिता बेहद जरूरी है। कोविड-19 एक नया कोरोना वायरस है, इसका इलाज अभी तक मौजूद नहीं है। आइए जानते हैं ऐसी ही दवाओं के बारे में जिसे लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक चिंतित हैं। साथ ही भारत में इन दवाओं के उपयोग को लेकर आलोचना कर रहे हैं। वैज्ञानिकों को चिंता है कि आपातकालीन दवाओं का कोविड-19 के इलाज के लिए बिना प्रमाणिकता के उपयोग करने से अन्य देशों का हौसला बढ़ाता है।

भारत में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए इटोलीजुमैब  का उपयोग हो रहा है। यह दवा इम्यून सिस्टम की बीमारी सोरिएसिस के लिए उपयोग की जाती है। क्यूबा की मीडिया के अनुसार भारत को देख कर इस दवा को क्यूबा ने भी उपयोग में लाना शुरू कर दिया है।  कैलिफोर्निया के ला जोला में स्थित इक्वीलियम नामक दवा कंपनी को अमेरिका ने 29 अक्टूबर को इटोलीजुमैब के कोरोना ट्रायल की अनुमति दी थी। इक्वीलियम ने यूएस फाइनेंशियल रेगुलेटर के सामने यह बात लिखकर दी है कि वह भारत में इटोलीजुमैब से संबंधित डेटा और दवा के उपयोग से बेहद उत्साहित है। डीसीजीआई ने कोविड-19 के इलाज के लिए तीन दवाओं के उपयोग की अनुमति दी थी। पहली दवा थी फैविपिरावीर। यह इंफ्लूएंजा की दवा है। इसकी बदौलत हल्के से मध्यम दर्जे के कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसके उपयोग की अनुमति जून में दी गई थी। इसके साथ ही एंटी वायरल ड्रग रेमडेसिविर के उपयोग की अनुमति भी दी गई थी। इसके बाद जुलाई के महीने में डीसीजीआई  ने इटोलीजुमैब के उपयोग की अनुमति दी। सिर्फ भारत ही कोविड-19 के इलाज के लिए तेजी से काम कर रहा है। अमेरिकी फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन ने इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन के लिए तीन दवाओं की अनुमति दी थी। पहला, एंटीबॉडी से परिपूर्ण प्लाज्मा से ट्रीटमेंट, दूसरी मलेरिया के इलाज में उपयोग होने वाली दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन और तीसरी रेमडेसिविर।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
बांग्लादेश में क्रिसमस से एक दिन पहले ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों के 17 घर जला दिए गए। यह घटना बंदरबन जिले के चटगांव पहाड़ी इलाके में हुई। पीड़ितों का…
 26 December 2024
भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शक है कि कनाडा के रास्ते अमेरिका में भारतीयों की ह्यूमन ट्रैफिकिंग की जा रही है। ED ने इस मामले में…
 26 December 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को यूक्रेन पर हुए रूसी मिसाइल और ड्रोन हमले की निंदा की है। बाइडेन ने आरोप लगाया कि रूस ने मिसाइल और ड्रोन हमले…
 26 December 2024
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सेगुनबागीचा इलाके में बुधवार देर रात करीब 2 बजे सचिवालय में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग सचिवालय की बिल्डिंग नंबर 7 में…
 24 December 2024
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को पनामा नहर को फिर से अमेरिकी कंट्रोल में लेने की धमकी दी है। ये नहर कैरेबियन देश पनामा का हिस्सा…
 24 December 2024
पाकिस्तान, चीन से 40 J-35A फाइटर जेट्स खरीदने की तैयारी कर रहा है। यह दावा पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन दो साल में पाकिस्तान…
 24 December 2024
इजराइल ने पहली बार स्वीकार किया है कि हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानियेह की हत्या उसी ने की थी। सोमवार को इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज ने एक बयान…
 24 December 2024
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड अपने शपथ ग्रहण से पहले लगातार अपने सहयोगी और पड़ोसी देशों को परेशान करने वाले बयान करने वाले बयान दे रहे हैं। NYT के मुताबिक…
 23 December 2024
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रविवार को एक महिला की मेट्रो में आग लगाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। न्यूयॉर्क पुलिस…
Advt.