ग्वालियर. आईटीएम यूनिवर्सिटी की ओर से दो दिवसीय संगीत सम्मेलन रंग प्रसंग का आयोजन 2 एवं 3 अप्रैल को शाम 7:00 बजे से होगा ।जिसमें 2 अप्रैल को पहली प्रस्तुति बांसुरी वादन से शुरू होगी। जिसमें मुंबई के संतोष शास्त्री के संगीत की प्रस्तुति देंगे उसके बाद मथुरा की आस्था गोस्वामी अपना गायन प्रस्तुत करेगी ।3 अप्रैल को सभा की शुरुआत कोलकाता की रिम्पा के तबला वादन से होगी। इसके बाद पूरे की मंजूषा पाटील कुलकर्णी का गायन होगा।