मास्को । यूक्रेन को लेकर चल रहे तनाव के बीच रूस के शीर्ष राजनयिक ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रूस की सुरक्षा मांगों पर पश्चिम के साथ बातचीत जारी रखने का सुझाव दिया है। पुतिन के साथ बैठक की शुरुआत में विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सुझाव दिया कि रूस को अमेरिका और उसके सहयोगियों के साथ बातचीत जारी रखनी चाहिए, भले ही उन देशों ने प्रमुख रूस की सुरक्षा मांगों को खारिज कर दिया है।
लावरोव ने कहा कि अमेरिका ने यूरोप में मिसाइल तैनाती की सीमा, सैन्य अभ्यास पर प्रतिबंध और विश्वास बहाली के लिए अन्य उपायों पर बातचीत करने की पेशकश की है। पुतिन द्वारा यह पूछे जाने पर कि राजनयिक प्रयासों को जारी रखने का कोई तुक है। लावरोव ने जवाब दिया कि बातचीत की संभावनाएं समाप्त नहीं हुई हैं और उन्होंने वार्ता जारी रखने का प्रस्ताव रखा। यह बैठक तब हुई, जब जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज रूसी हमले के बढ़ते डर के बीच यूक्रेन पहुंचे। उनके यूक्रेन से मास्को जाने की योजना है, जहां वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस मामले में पीछे हटने के लिए समझाने का प्रयास करेंगे।
दरसअल रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव का असर दुनिया के तमाम देशों पर पड़ रहा है। युद्ध की आशंका के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वहीं कच्चे तेल की कीमत में भी जबरदस्त उछाल आया है। कई देशों ने रूस से बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश की है।