न्यूयार्क । रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच और यूक्रेन के शांति वार्ताकारों ने मार्च महीने की शुरुआत में कीव में एक बैठक की थी। बैठक बाद इन चारों लोगों के संदिग्ध जहर की चपेट में आने के लक्षण दिखाई दिए थे। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मामले में जुड़े लोगों के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, अब्रामोविच और यूक्रेन टीम के कम से कम दो वरिष्ठ सदस्य संदिग्ध जहर से प्रभावित हुए थे। अब्रामोविच ने यूक्रेन के अनुरोध पर वार्ता में मदद करने की हामी भरी थी ताकि यूक्रेन पर रूस के हमले को खत्म किया जा सके।
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि संदिग्ध जहर का शिकार होने वाले लोगों में आंखें लाल होने, लगातार दर्द तथा चेहरे और हाथ की त्वचा का छिलना शामिल है। बताया जा रहा है कि रूसी उद्योगपति, क्रीमियन तातार लॉमेकर रुस्तम उमेरोव की हालत में सुधार और उनकी जान खतरे से बाहर है।