मुंबई । रुस के यूक्रेन पर हमले की आशंका से मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गिरा है। शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया 24 पैसे नीचे आकर 74.79 रुपया प्रति डॉलर के भाव पर खिसक गया। रुपये में यह गिरावट विदेशी कोषों की लगातार निकासी जारी रहने के कारण आई है।
इसके साथ ही, घरेलू इक्विटी बाजारों में नरमी रहने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से भी निवेशक बाजार से दूर हुए हैं। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.71 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर खुला और फिर 74.79 रुपया प्रति डॉलर तक खिसक गया।
वहीं इसी प्रकार पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में रुपये में शुरुआती कारोबार में 24 पैसे की गिरावट आई। रूस के आक्रामक रुख को देखते हुए निवेशक भी सुरक्षित विकल्प तलाशने लगे हैं। उन्होंने कहा कि डॉलर को छोड़कर अन्य मुद्राओं की हालत भी कमजोर बनी हुई है।