रोहित ने ईशान को टिप्स दिये

Updated on 17-02-2022 09:07 PM

कोलकाता इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे महंगे बिके युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले टी20 क्रिकेट मुकाबले में लय में नहीं दिखे। लोकेश राहुल के टीम में नहीं होने के कारण ईशान को इस मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत का अवसर मिला था पर वह 42 गेंद में 35 रन ही बना पाये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट केवल 83 रहा। इसी कारण मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान से काफी देर बात की और उन्हें बल्लेबाजी को लेकर जरूरी टिप्स भी दिए। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।

पहले पावरप्ले के बाद जब वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन और रोस्टन चेज गेंदबाजी के लिए आए, तो ईशान का स्ट्राइक रेट नीचे आने लगा और उन्हें एक-एक रन के लिए संघर्ष करना पड़ा। इसके बाद 12वें ओवर में तेजी से खेलने के प्रयास में वह कैच आउट हो गए। मैच के बाद कप्तान रोहित ने ईशान से बात की। यह युवा बल्लेबाज धीमी पिच पर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कभी भी सहज नहीं रहा है। ऐसे में बातचीत के दौरान रोहित शैडो बल्लेबाजी करते दिखे। इस प्रकार उन्होंने अपने सलामी जोड़ीदार को बल्लेबाजी को लेकर खास सलाह भी दी है।

साथ ही कहा, मैं ईशान से लंबे समय से बात कर रहा हूं, जब वह मध्य क्रम में मुंबई इंडियंस के साथ खेल रहे थे, तभी हमने देखा था कि धीमी पिच पर उन्हें शॉट्स खेलने में परेशानी रही थी। मैं बस उसका आत्मविश्वास बढ़ाना चाह रहा था जिससे वह अगली बार बेहतर प्रदर्शन कर सके। ताकि जब वो अगली बार ऐसी स्थिति में फंसे तो बीच-बीच में अपना दबाव कम करने के लिए बाउंड्री लगा सके.”

साथ ही कहा, मैंने उनसे स्ट्राइक रोटेट करने को लेकर बात की हैं।. ईशान को अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आये ज्यादा समय नहीं हुआ है। आईपीएल में खेलना अलग बात है  , वही जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो दबाव होता है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 May 2025
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है। सीएसके को पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद एमएस धोनी की कप्तानी…
 01 May 2025
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयानों का सिलसिला जारी है। अफरीदी, जो किसी पद पर नहीं हैं, फिर भी लगातार कुछ न…
 01 May 2025
चेन्नई: आईपीएल 2025 के हाईवोल्टज मैच में पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में हराने में कामयाब रही। इस मैच को पंजाब की टीम ने 4 विकेट से…
 01 May 2025
जयपुर: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मैच 1 मई गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। रियान पराग की राजस्थान रॉयल्स जिसने…
 01 May 2025
नई दिल्ली: करिश्माई गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक ओर आईपीएल 2025 में अपनी बलखाती गेंदों से खलबली मचा रही है तो दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में है। उन्होंने चेन्नई सुपर…
 01 May 2025
नई दिल्ली: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 12 जून से शुरू होगा। इसका फाइनल 5 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल…
 01 May 2025
पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का 2025 का सफर खत्म हो गया है। पंजाब किंग्स ने उन्हें 4 विकेट से हरा दिया। इससे सीएसके के प्लेऑफ में…
 29 April 2025
पहलगाम अटैक की रिपोर्टिंग को लेकर भारत ने सोमवार को कई पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स पर बैन लगा दिया है। इनमें क्रिकेटर शोएब अख्तर, डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज…
 29 April 2025
नई दिल्ली: पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा। लगातार हार के कारण राजस्थान के लिए प्लेऑफ का समीकरण भी गड़बड़ हो गया है,…
Advt.