पटना । केंद्र सरकार ने चार शहरों में रिंग रोड बनाने के बिहार सरकार के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। केंद्र की सहमति के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। बिहार सरकार ने भागलपुर, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव केंद्र के समक्ष रखा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इन चारों शहरों में रिंग रोड बनने से काफी हद तक जाम से मुक्ति मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि प्रदेश की राजधानी पटना में वाहनों के दबाव और जाम की स्थिति को देखते हुए रिंग रोड का निर्माण किया गया है। इससे आम लोगों को काफी सुविधा हुई है। बिहार में रिंग रोड के निर्माण को लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके नई दिल्ली के अकबर रोड स्थित आवास पर मुलाकात की।
नितिन नवीन बिहार के 4 शहरों में रिंग रोड निर्माण का प्रस्ताव लेकर नितिन गडकरी के पास गए थे। नितिन गडकरी ने उनके प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है। बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के अलावा राज्य के कई महत्वपूर्ण शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण आम नागरिकों को आए दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
पटना में रिंग रोड का निर्माण एनएचआई कर रहा है। अब बिहार 4 जिला मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और गया में रिंग रोड निर्माण के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। अब इन शहरों से गुजरने वाले लोगों को जाम की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा।
भागलपुर बिहार का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। गया बिहार का एक अंतरराष्ट्रीय धार्मिक एवं पर्यटन स्थल है। गया हिन्दू, बौद्ध एवं जैन धर्मावलम्बियों का मिलनस्थल है। गया बिहार का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यहां बाइपास या रिंग रोड न होने से बौद्ध महोत्सव, पितृपक्ष आदि अवसरों पर देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों और पयर्टकों को जाम के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
वहीं दरभंगा बिहार के प्राचीनतम शहरों में एक है और 5वां सबसे बड़ा शहर है। इसे बिहार की सांस्कृतिक राजधानी भी कहा जाता है। उत्तर बिहार में दरभंगा एकमात्र ऐसा शहर है, जहां व्यवसायिक एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है। मुजफ्फरपुर शहर से होते हुए उत्तर बिहार के कई जिलों में जाया जाता है। इस कारण इस शहर पर वाहनों का दबाव काफी अधिक होता है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बिहार के चार जिलों में रिंग रोड बनाने को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार सरकार के प्रस्ताव पर NHAI को उचित निर्देश दिया है। साथ ही प्रस्तावित रिंग रोड के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट जल्द तैयार करने को कहा है। पथ निर्माण मंत्री नवीन ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री का उनके प्रस्ताव पर साकारात्मक रुख रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का बिहार में सड़क निर्माण क्षेत्र में सहयोग उत्साहवर्द्धक है। बैठक में पथ निर्माण मंत्री के साथ पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता नीरज सक्सेना और कार्यपालक अभियंता भास्कर मिश्रा उपस्थित थे।