मोहला । जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, जनपद पंचायत के सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के निर्वाचन के लिए आरक्षण की कार्यवाही किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तुलिका प्रजापति ने जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के लिए आरक्षण की कार्यवाही की। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों के लिए आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर की निगरानी एवं निर्देशन में किया गया।
जिला पंचायत सदस्य के लिए आरक्षण जिला पंचायत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत कुल 10 निर्वाचन क्षेत्र गठित किया गया है। निर्धारित आरक्षण की प्रक्रिया के अनुसार क्षेत्र क्रमांक 01 चिल्हाटी को अनुसूचित जाति महिला के वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 02 आमाटोला को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 03 बांधा बाजार को अनारक्षित मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 04 कौड़ीकसा को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 05 वासडी को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 06 मोहला को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 07 गोटाटोला को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 08 औंधी को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिएए क्षेत्र क्रमांक 09 मानपुर को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए एवं क्षेत्र क्रमांक 10 खडग़ांव को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
जनपद पंचायत मोहला जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत 15 निर्वाचन क्षेत्र गठित किया गया है। इनमें सदस्यों के निर्वाचन हेतु आरक्षण इस प्रकार है। क्षेत्र क्रमांक 01 पाटनवाडवी को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 02 मंडावीटोला को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 03 भोजटोला को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 04 धोबेदंड को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 05 मोहला को अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 06 पेंदाकोड़ो को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 07 कोड़ेमरा को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 08 सोमाटोला को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 09 कोर्रामटोला को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 10 विजयपुर को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 11 मचांदूर को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 12 कुम्हली को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 13 मटेवा को अनारक्षित मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 14 तेलीटोला को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए एवं क्षेत्र क्रमांक 15 मोहभट्ठा को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
जनपद पंचायत मानपुर जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत 15 निर्वाचन क्षेत्र गठित किया गया है। इनमें सदस्यों के निर्वाचन हेतु आरक्षण इस प्रकार है। क्षेत्र क्रमांक 01 डोकला को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 02 खडगांव को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 03 खरदी को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 04 घोटीया को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 05 ढोढरी को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 06 भावसा को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 07 कहडबरी को अनारक्षित मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 08 मानपुर को अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 09 नेडगांव को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 10 टोहे को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए क्षेत्र क्रमांक 11 कोरचा को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 12 बसेली को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 13 कारेकट्टा को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 14 गढड़ोमी को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए एवं क्षेत्र क्रमांक 15 बागडोंगरी को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 17 निर्वाचन क्षेत्र गठित किया गया है। इनमें सदस्यों के निर्वाचन हेतु आरक्षण इस प्रकार है। क्षेत्र क्रमांक 01 लाताकोड़ों को अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 02 तिरपेमेटा को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 03 चिल्हाटी को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 04 ओटेबांधा को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 05 विचारपुर को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 06 कुदूरघोड़ा को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 07 देवरसुर को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 08 करमतरा को अनुज अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 09 परसाटोला को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 10 बिहरीकला को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 11 बुटाकसा को अनारक्षित मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 12 आटरा को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 13 केशला को अनारक्षित मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 14 गुण्डरदेही को अनुसूचित जाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 15 केकतीटोला को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 16 रैनुटोला को अनारक्षित मुक्त वर्ग के लिए एवं क्षेत्र क्रमांक 17 ढाढूंटोला को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
- ग्राम पंचायतों के सरपंच/पंच पद के निर्वाचन हेतु आरक्षण की कार्यवाही प्रक्रिया
जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत 57 पंचायतों के सरपंच पद एवं 741 वार्डों के पंच पद के लिए आरक्षण की कार्यवाही किया गया।
जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत 59 पंचायतों के सरपंच पद एवं 781 वार्डों के पंच पद के लिए आरक्षण की कार्यवाही किया गया।
जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 69 पंचायतों के सरपंच पद एवं 894 वार्डों के पंच पद के लिए आरक्षण की कार्यवाही किया गया।
विशेष
उल्लेखनीय हैं कि जिला पंचायत के अंतर्गत जिले में कुल 10 क्षेत्र है। इनमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 06 क्षेत्र आरक्षित किया गया है। इनमें महिला के लिए 03 क्षेत्र आरक्षित किया गया है। जिला पंचायत के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 01 क्षेत्र आरक्षित किया गया है। जो महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। इसी प्रकार 03 क्षेत्र अनारक्षित किया गया है, इनमें महिला वर्ग के लिए 02 क्षेत्र आरक्षित किया गया है।
जिले में कुल 03 जनपद पंचायत है। इनमें जनपद पंचायत मोहला एवं जनपद पंचायत मानपुर अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जनजाति मुक्त किया गया है।
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में कुल 185 ग्राम पंचायत है। सभी ग्राम पंचायत में सरपंच का पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इनमें 94 सरपंच के पद अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
जिले के अंतर्गत कुल 2417 वार्ड पंच के पद है। इनमें 1657 वार्ड पंच के पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इनमें 877 पंच पद अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार 167 पंच के पद अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इनमें 121 पंच के पद अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार 593 पंच के पद अनारक्षित किया गया है। इनमें 344 पंच के पद अनारक्षित महिला वर्ग हेतु आरक्षित किया गया है।