नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने एक बार फिर से अपने दो स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। स्मार्टफोन पर बढ़ी हुई जीएसटी की वजह से कंपनी ने ये फैसला किया है।रियलमी 5आई और रियलमी 6 की कीमतें अब 1,000 रुपये महंगी कर दी गई हैं। नई कीमतें रियलमी की वेबसाइट पर अपडेट हो चुकी हैं।
रियलमी 6 की बात करें,तब इस स्मार्टफोन को कंपनी ने मार्च में लांच किया था। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये रखी गई थी। इससे पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 1000 रुपये महंगा कर दिया था। रियलमी 5आई के बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की स्टोरेज दी गई है। अब इसकी नई कीमत 10,999 रुपये है। दूसरे वेरिएंट में 128जीबी की स्टोरेज है इस अब 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
रियलमी 6 के बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की स्टोरेज है। ये महंगा होकर 14,999 रुपये का होगा। दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज है,इसकी कीमत अब 16,999 रुपये हो गई है। जबकि 8जीबी रैम वाला मॉडल अब 17,999 रुपये का मिलेगा।