अभिनेत्री रवीना टंडन ने लॉकडाउन के दौरान अपने बचपन के लम्हों को याद किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए बताया कि वर्तमान में वह अपने बच्चों राशा और रणबीरवर्धन के साथ कैसे समय बिता रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि "हमारा लॉकडाउन शौक। बचपन के दिनों की याद आ रही, जब हमलोग मेकानोस के साथ खेला करते थे। राशा और मैं इसे बना रहे हैं, उसके बाद रणबीरवर्धन उसे बोर्ड और कोड्स में फिट कर रहा है, बचपन की यादें। बता दें कि इस दौरान रवीना ने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में वह मेकानो का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। बता दें कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में लोग अपने घर में समय बिता रहे हैं।