रणवीर अल्लाहबादिया दूसरों को भी ले डूबे... यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर की घटी कमाई, ब्रांड डील धड़ाधड़ कैंस‍िल

Updated on 10-03-2025 03:27 PM
नई दिल्‍ली: रणवीर अल्लाहबादिया के विवादास्पद बयान के बाद कई यूट्बर और इन्‍फ्लुएंसर की कमाई घट गई है। सुप्रीम कोर्ट ने बेशक रणवीर को पॉडकास्ट अपलोड करने की अनुमति दे दी है। लेकिन, 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो पर उनके बयान के कारण कई लोगों को नुकसान हुआ है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कई इन्‍फ्लुएंर्स की कमाई 50% तक कम हो गई है। कुछ के ब्रांड डील भी टूट गए हैं। इस विवाद ने कंटेंट क्रिएटर्स के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है। कई लोग अब अपने शब्दों को लेकर सावधान हो गए हैं।
रणवीर अल्लाहबादिया जाने-माने यूट्यूबर और पॉडकास्टर हैं। एक विवादास्पद बयान के बाद वह मुश्किलों में घिर गए थे। वैसे तो सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अपने पॉडकास्ट फिर से अपलोड करने की अनुमति दे दी है। हालांकि, इस घटना का असर पूरे क्रिएटर समुदाय पर पड़ा है। कई इन्‍फ्लुएंसर की कमाई में भारी गिरावट देखी गई है और कुछ के ब्रांड डील भी रद्द हो गए हैं।

व‍िकट हो गई है स्‍थि‍त‍ि

बफेलो सोल्जर्स नाम की एड एजेंसी के सह-संस्थापक और सीईओ सुमन के चक्रवर्ती ने कहा, 'गिरावट बहुत ज्‍यादा है- कुछ मामलों में दरें 50 फीसदी से ज्‍यादा घट गई हैं। वास्तव में, कुछ इन्‍फ्लुएंसर पर अब विचार भी नहीं किया जा रहा है। स्थिति इतनी विकट हो गई है कि अक्सर बातचीत करने के लिए कुछ भी नहीं बचता है- सौदे गायब हो रहे हैं, यहां तक कि उन इन्‍फ्लुएंसर के लिए भी जिनका विवाद से कोई लेना-देना नहीं था।' इसका मतलब है कि बहुत से लोग सिर्फ रणवीर के विवाद की वजह से काम खो रहे हैं।लाइफस्टाइल और ट्रैवल इन्‍फ्लुएंसर शिवादित्‍य बारजत्य ने बताया कि कई क्रिएटर्स की कमाई 5-10% तक कम हो गई है। उन्होंने कहा, 'एक बड़ा इन्फ्लुएंसर जो पहले लगभग 2.5 लाख रुपये लेता था, रणवीर अल्लाहबादिया से जुड़े विवाद के बाद लगभग 5-7 फीसदी की गिरावट देखी गई है। ब्रांड अब बेहद सतर्क हैं। इसने विशेष रूप से टॉप लेवल के इन्‍फलुएंसर को प्रभावित किया है। जो कभी ब्रांड को प्रभावित करता था, अब वह अधिक जांच का कारण बन रहा है।'

कई क्रिएटर्स ने ब्रांड पार्टनरशिप गंवाई

इस विवाद का असर शो के होस्ट समय रैना पर भी पड़ा है। खबरों के मुताबिक, उन्होंने एक एनर्जी ड्रिंक कंपनी के साथ ब्रांड डील गंवा दी है, जो विवाद के बीच अचानक रद्द हो गई। इन्‍फ्लुएंसर अंकिता राय ने कहा, 'जिस तरह से हम अपने शब्दों को चुनते हैं और खुद को पेश करते हैं, उसमें संयम की भावना बढ़ रही है।' उन्होंने यह भी बताया कि उनके जानने वाले कई क्रिएटर्स ने ब्रांड पार्टनरशिप गंवाई है। कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने भी हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें संभावित रिऐक्‍शन के डर से अपने नए शो 'एस्केप रूम' के दो एपिसोड हटाने पड़े। एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने स्वीकार किया, 'मैं अब बस डर गया हूं।'
यह पूरा विवाद पिछले महीने शुरू हुआ जब रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के YouTube शो के एक मेंबर्स-ओनली एपिसोड में अभद्र और अनुचित टिप्पणी की। हालांकि रणवीर ने बाद में वीडियो में माफी मांगी, लेकिन लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ। पिछले हफ्ते रणवीर और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखर्जी राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश हुए, जहां उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई और फिर उन्होंने लिखित माफीनामा दिया।

इस विवाद ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक नया मोड़ ला दिया है। अब उन्हें अपने कंटेंट के प्रति ज्‍यादा जिम्‍मेदार और सतर्क रहने की जरूरत है। यह घटना एक उदाहरण है कि कैसे एक गलत बयान पूरे करियर को बर्बाद कर सकता है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 April 2025
नई दिल्‍ली: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 10 ग्राम सोने की कीमत अब 98,000 रुपये के पार चली गई है। दिल्‍ली के सराफा बाजार में सोना 98,170…
 19 April 2025
मुंबई: अमेरिका के टैरिफ से दुनिया भर की अर्थव्यस्था परेशान है। लेकिन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर इसका कोई असर अभी तक नहीं दिखा है। बीते 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह…
 19 April 2025
नई दिल्ली: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को जीएसटी रजिस्ट्रेशन आवेदनों की प्रोसेसिंग के लिए अधिकारियों को संशोधित निर्देश जारी किए हैं, इससे करदाताओं पर अनुपालन का बोझ…
 19 April 2025
नई दिल्ली: नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब ग्राहकों को पॉपुलर मर्चेंट वेबसाइट्स पर अपना पसंदीदा या सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आईडी सेव करने…
 19 April 2025
नई दिल्ली: भारत के कई बड़े बैंक अब बचत खातों पर ब्याज दरें घटा रहे हैं ताकि बैंक अपनी कमाई को बढ़ा सकें। पिछले कुछ हफ्तों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस…
 19 April 2025
नई दिल्ली: सरकार ने चीन से आ रहे घटिया सामान और सस्ते आयात से ग्राहकों को बचाने के लिए कदम उठाया है। लेकिन इससे एक दिक्कत हो गई है। सरकार के इस कदम…
 19 April 2025
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी BluSmart मुश्किल में है। लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद कर दी हैं। सेबी ने ग्रीन…
 19 April 2025
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। यह कटौती कुछ खास समय के लिए की गई एफडी पर…
 18 April 2025
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में गुरुवार को इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ब्लूस्मार्ट (BluSmart) बंद रही। उनका ऐप काम नहीं कर रहा है और बुकिंग बंद हैं। इससे हजारों ड्राइवरों की…
Advt.