भोपाल । रेलवे के सामान्य श्रेणी के टिकट की सुविधा शुरु होने से अब उसकी कमाई घट जाएगी। रेलवे की कोरोना काल के दौरान सामान्य टिकट की सुविधा बंद होने से 100 करोड़ की कमाई हुई थी। सामान्य टिकट की सुविधा ना होने से भले ही यात्रियों को परेशानी हुई लेकिन रेलवे की कमाई बढ गई थी। जनरल टिकट की सुविधा ना होने से यात्रियों ने बिना टिकट ट्रेन में यात्रा की। रेलवे ने इन्हीं बिना टिकट धारियों से जमकर जुर्माना वसूला। अकेले पश्चिम मध्य रेलवे ने 100 करोड़ रुपए जुर्माने के तौर पर कमा लिए।
अब जनरल टिकट की सुविधा शुरू हो रही है, जिससे रेलवे की कमाई का ग्राफ नीचे जाना तय है। ट्रेनों में चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान के जरिए अनियमित टिकट, बिना बुक किये समान लेकर यात्रा करने वालों यात्रियों के विरुद्ध कुल 16.01 लाख प्रकरण दर्ज किए। जिनसे अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित 114.50 करोड़ रुपये कमाय। भोपाल मण्डल द्वारा मंडल के टिकट निरीक्षकों ने मण्डल से प्रारंभ एवं गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में निरंतर टिकिट जाँच अभियान से अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 05.03 लाख प्रकरण से रेलवे ने 32.96 करोड़ रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।
कोटा मंडल के टिकट निरीक्षकों ने मण्डल से प्रारंभ एवं गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में निरंतर टिकिट जाँच अभियान से अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 03.145 लाख प्रकरण से रेलवे ने 20.66 करोड़ रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।
जबलपुर मंडल के टिकट निरीक्षकों ने मण्डल से प्रारंभ एवं गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में निरंतर टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 07.57 लाख प्रकरण से रेलवे ने 58.76 करोड़ रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है। पिछले नौ महीनों में जबलपुर मण्डल ने तीनों मण्डलों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 50 करोड़ के आंकड़े को पार किया।