ड्रग टेस्ट पर बवाल के बीच जेल में एनएसयूआई सदस्यों से मिलेंगे राहुल गांधी

Updated on 06-05-2022 08:59 PM

नई दिल्ली कांग्रेस नेता राहुल गांधी चंचलगुडा जेल में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ  के सदस्यों से मिलेंगे, जिन्हें हैदराबाद में उस्मानिया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए हिरासत में लिया गया था। तेलंगाना कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष मधु गौड़ यास्खी ने गुरुवार को कहा, "कांग्रेस नेता राहुल गांधी वारंगल में रायथू संघर्ष सभा को संबोधित करेंगे।

अगले दिन, वह पूर्व सीएम दामोदरम संजीवैया को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।" उन्होंने कहा, "वह जेल में 18 अन्य छात्रों के साथ गिरफ्तार एनएसयूआई अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे। फिर वह गांधी भवन में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विस्तारित सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे।" कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तेलंगाना यात्रा से पहले, हैदराबाद के चारों ओर बैनर देखे गए थे, जिसमें पूछा गया था कि क्या वह तेलंगाना राष्ट्र समिति  के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव के 'व्हाइट चैलेंज' (ड्रग टेस्ट) को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।

 बता दें कि यह मामला तब आया है जब राहुल गांधी के कुछ वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं जिनमें वे नेपाल में एक नाइटक्लब में दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल गांधी काठमांडू के एक नाइट क्लब लॉर्ड ऑफ रिंग्स में में थे जहां वह अपनी किसी मित्र की शादी में शिरकत करने के लिए गए थे। गौरतलब है कि राज्य में नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के उद्देश्य से राजनेताओं और मशहूर हस्तियों के लिए सितंबर 2021 में कांग्रेस सांसद और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष रेवंता रेड्डी द्वारा 'व्हाइट चैलेंज' शुरू किया गया था।

टीआरएस नेता कृष्णक ने कहा कि राज्य कांग्रेस प्रमुख रेवंता रेड्डी राजनीतिक नेताओं से ड्रग टेस्ट स्वीकार कराने के लिए कह रहे हैं, जिसे केटी रामाराव ने स्वीकार कर लिया, लेकिन अब उन्होंने राहुल गांधी से भी कहा है जो राज्य का दौरा करने वाले हैं। राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर छह और सात मई को तेलंगाना जाएंगे। एनएसयूआई के सदस्यों ने 7 मई को राहुल गांधी के कैंपस में आने की अनुमति के लिए विश्वविद्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और 'लोक सेवक को उनकी ड्यूटी करने में बाधा डालने' का मामला दर्ज किया।

रविवार को सर्किल इंस्पेक्टर रमेश नाइक ने कहा था कि विरोध कर रहे 18 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा, "प्रशासन की बिल्डिंग में विरोध कर रहे अठारह लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। जब हमने आंदोलनकारियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने महिला कांस्टेबलों सहित हमारे कर्मचारियों को धक्का दिया। प्रदर्शनकारियों ने खिड़की पर लगे शीशे तोड़ने के लिए पथराव किया और इमारत के अंदर चले गए। मामला लोक सेवक को उनके कर्तव्य के पालन में बाधा डालने के तहत दर्ज किया गया है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 47वां दिन है। गुरुवार को हुए उनकी टेस्ट की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।…
 11 January 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज अपने बचे हुए 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इसको लेकर शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर…
 11 January 2025
प्रयागराज महाकुंभ में संन्यास लेने वाली 13 साल की लड़की का संन्यास 6 दिन में ही वापस हो गया। दीक्षा दिलाने वाले महंत कौशल गिरि को जूना अखाड़े से 7…
 11 January 2025
असम के दीमा हसाओ जिले में 300 फीट गहरी कोयला खदान से शनिवार को एक और मजदूर लिजान मगर का शव पानी पर तैरता हुआ मिला। मजदूर की पहचान 27…
 11 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 15 मामले हो गए हैं। शनिवार को असम में पहला केस सामने आया। यहां 10 महीने का बच्चा पॉजिटिव है।बच्चे…
 10 January 2025
पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। यह धमाके की आवाज गुरुवार रात करीब 8 बजे सुनाई दी। पुलिस ने बयान जारी कर…
 10 January 2025
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आज सुबह एक उद्योग में भीषण आग लग गई है। फॉर्मा उद्योग में जब आग लगी तो नाइट शिफ्ट के लगभग 35 कर्मचारी…
 10 January 2025
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने के लिए लगाई गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया। 17 अक्टूबर…
 10 January 2025
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 46 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके साथ ही कोर्ट में…
Advt.