इस्लामाबाद । पाकिस्तान में चल रही सियासी उठा-पठक के बीच लंदन में रह रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर कथित तौर पर इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता ने हमला कर दिया है। बताया जाता है कि यह हमला पाकिस्तान के मौजूदा पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता ने किया है। पाकिस्तान में नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने इसकी निंदा करते हुए फौरन इमरान खान को अरेस्ट करने की मांग की है।
नवाज शरीफ पर हमले की जानकारी एक पाकिस्तानी पत्रकार अहमद नूरानी ने दी है। बताया गया कि इस हमले में नवाज शरीफ का एक अंगरक्षक घायल हो गया है। फैक्ट फोकस नाम के डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए काम करने वाले नूरानी ने ट्वीट करके कहा लंदन में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर पीटीआई कार्यकर्ता ने हमला किया है। पाकिस्तान में पीटीआई के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि अब पार्टी ने सारी हदें पार कर दी हैं। शारीरिक हिंसा को माफ नहीं किया जा सकता है। पीटीआई पर कार्रवाई करके एक उदाहरण बनाया जाना चाहिए।
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब सबकी निगाहें पाकिस्तान की संसद में होने वाली अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग पर लगी हैं। पाकिस्तान में नेता विपक्ष और पीएमएल-एन के नेता शाहबाज शरीफ (नवाज शरीफ के भाई) के बारे में इमरान खान कह चुके हैं कि ये अगर ये लोग सत्ता में आए तो 'अमेरिका की गुलामी' करेंगे। इमरान खान को सरकार में बने रहने के लिए नेशनल असेंबली में 172 वोटों की जरूरत है। जबकि इमरान खान के पास 142 और विपक्ष के पास 199 सांसदों का समर्थन है, जिसके आधार पर विपक्ष इमरान खान के इस्तीफे की मांग कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि अब तक पाकिस्तान के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री ने पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है। साथ ही किसी भी प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव के चलते सत्ता से बेदखल नहीं होना पड़ा है। इमरान खान इसका सामना करने वाले तीसरे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री हैं।