नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में पदस्थ प्रोफेसर खालिद मोईन को एक लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि मोईन को दिल्ली स्थित एक कंपनी से रिश्वत की लेने के दौरान गिरफ्तार किया गया।
मोईन ने गुरुग्राम में चिन्टेल्स पैराडाइसो अपार्टमेंट को कथित तौर पर संरचनात्मक सुरक्षा प्रमाण पत्र दिया था। इस इमारत का एक हिस्सा हाल में गिर गया था जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई थी, हालांकि प्रोफेसर की गिरफ्तारी इस घटना से संबंधित नहीं है।