नई दिल्ली । योगी सरकार 2.0 ने अपने पहले तीन महीने में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया है। प्रधानमंत्री मोदी एक साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगने वाली 80224 करोड़ रुपये की 1406 परियोजनाओं का डिजिटली शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे 80 हजार करोड़ से अधिक निवेश वाली योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस मौके पर देश भर के दिग्गज उद्योगपतियों की मौजूदगी रहेगी।
योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में ऐसे दो आयोजन हो चुके हैं। पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन लखनऊ में 29 जुलाई 2018 को हुआ। इसमें 61800 करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई थी। दूसरी ग्राउंड ब्रेक्रिंग सेरेमनी का आयोजन लखनऊ में 28 जुलाई 2019 को हुआ।
इसमें गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 67000 करोड़ रुपये की 290 परियोजनाओं की नींव रखी गई। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में देश के दिग्गज उद्योगपति मौजूद रहेंगे। आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह के अध्यक्ष और एमडी गौतम अडानी, वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज यूपी में उद्योग निवेश का रोड मैप बताएंगे। इसके अलावा हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के एमडी युसूफ अली भी रहेंगे।