पीएम मोदी काशी को देंगे 1774 करोड़ का उपहार

Updated on 08-07-2022 12:33 AM

काशी ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी रहे हैं। वह अपने संसदीय क्षेत्र में साढ़े चार घंटे तक प्रवास करेंगे। इस दौरान वह नई शिक्षा नीति के संबंध में शिक्षा मंत्रालय के तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, सिगरा स्टेडियम में 1774 करोड़ की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पहले इस सूची में 45 परियोजनाएं थीं लेकिन लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की सूची से नमो घाट-फेज वन फ्लोटिंग जेटी को हटा दिया गया है।

स्टेडियम में ही प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं, पीएम के सुरक्षा प्रबंधों का बुधवार को पूर्वाभ्यास हुआ। विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार रहे पीएम मोदी के भव्य स्वागत की प्रशासन एवं भाजपा ने जोरदार तैयारियां की हैं। भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों से करेंगे। उनके रुट के 11 चौराहों की भी आकर्षक सजावट की गई है। संस्कृति विभाग ने सड़कों पर जगह-जगह लोक नृत्यों का प्रबंध किया है।

बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम का आगमन दोपहर 1.30 बजे होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री शाम छह बजे दिल्ली लौटेंगे। काशी प्रवास की शुरुआत स्कूली बच्चों के मध्याह्न भोजन के लिए बने अक्षय पात्र किचेन के लोकार्पण के साथ करेंगे। साढ़े चार घंटे के प्रवास का समापन भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधन के साथ होगा। बाबतपुर एयरपोर्ट से पीएम, राज्यपाल और सीएम सेना के हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे।

फिर सड़क मार्ग से अक्षय पात्र फाउंडेशन के कम्युनिटी किचेन जाएंगे। पीएम यहां दोपहर 2 बजे अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन करेंगे। दोपहर लगभग 2:45 बजे वह सिगरा स्थित अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटररुद्राक्षपहुंचेंगे और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री अपराह्न चार बजे सिगरा स्टेडियम पहुंचेंगे।

 यहां विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद 20 हजार की जनसभा को संबोधित करेंगे। शिक्षा मंत्रालय के शिक्षा समागम में 7 से 9 जुलाई तक नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर मंथन होगा। प्रख्यात शिक्षाविद, नीति निर्माता और अकादमिक क्षेत्र की अग्रणी हस्तियां अपने अनुभवों को साझा करने के साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के रोडमैप पर चर्चा करेंगी। पूरे देश के की 300 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों की ओर से एनईपी की प्रगति का प्रेजेंटेशन होगा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 January 2025
राजस्थान हाईकोर्ट से रेप के मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद मंगलवार (14 जनवरी) की देर रात आसाराम (कैदी नंबर-130) भगत की कोठी (जोधपुर) स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल से निकलकर…
 15 January 2025
महाराष्ट्र के मुंबई में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। नवी मुंबई के तलोजा एमआईडीसी इलाके में मंगलवार सुबह 9.46 बजे कार ने महिला-पुरुष को…
 15 January 2025
गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाने की मंजूरी दे दी है। दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना भी केजरीवाल…
 15 January 2025
नई दिल्ली , यह कांग्रेस पार्टी का नया पता है। सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बुधवार को इसका उद्घाटन किया।करीब 46 साल बाद पार्टी ने…
 15 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन वॉरशिप INS सूरत (डिस्ट्रॉयर), INS नीलगिरि (स्टेल्थ फ्रिगेट) और INS वाघशीर (सबमरीन) को राष्ट्र को समर्पित किए। इन तीनों अल्ट्रा-मॉर्डन वॉर शिप से नेवी की…
 15 January 2025
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा- मोहन भागवत कह रहे हैं कि 1947 में भारत को सच्ची आजादी नहीं मिली थी। मोहन भागवत का यह कमेंट हमारे…
 14 January 2025
दिल्ली चुनाव में राहुल गांधी ने पहली रैली सोमवार को सीलमपुर विधानसभा इलाके में की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल एक जैसे हैं। दोनों अडाणी के बारे…
 14 January 2025
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 50 दिन से अनशन पर हैं। उनकी तबीयत बेहद नाजुक बनी हुई है। उनके शरीर का मांस खत्म हो रहा है…
 14 January 2025
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तरायण (मकर संक्रांति) मनाने अपने गृह राज्य गुजरात में हैं। राज्य में उनका तीन दिन का दौरा है। 14 जनवरी को गांधीनगर लोकसभा…
Advt.