भोपाल । राजधानी में आज (मंगलवार) से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाई गई हैं। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल के दाम में 88 पैसे और डीजल के दाम में 82 पैसा प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई है। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हो गया है।
पहले ही अनुमान लगाया गया था कि चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ेंगे और ऐसा ही हुआ। राजधानी में मंगलवार को पेट्रोल के दाम 108.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 91.68 रुपये प्रति लीटर हो गए। मप्र पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि अभी वर्तमान में आइल कंपनियां 17 से 18 रुपए कम दाम में पेट्रोल और डीजल बेच रही हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत अधिक है। उन्होंने बताया कि फिलहाल रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती रहेंगी।
इसके साथ ही रूस से आने वाले पेट्रोल में भी करीब 15 दिन लगेगा, इसके बाद संभावना है कि इसके दाम में गिरावट आ सकती है। बता दें कि इससे पहले रविवार को बल्क में इस्तेमाल करने वालों के लिए डीजल के दाम प्रति लीटर 25 रुपये तक बढ़ा दिए गए थे। बल्क यूजर के लिए अब मुंबई में डीजल 122 रुपये प्रति लीटर तो वहीं दिल्ली में 115 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। होली के तीन दिन बाद ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की है। मध्य प्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी से आम उपभोक्ता का बजट बिगड़ेगा।
महंगाई बढ़ेगी। प्रदेश सरकार को चाहिए कि पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट घटाते हुए आम आदमी को राहत प्रदान करे। उम्मीद थी कि सरकार बजट में वैट घटाने की घोषणा करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अजय सिंह ने कहा कि अगर सरकार वैट घटाती भी है तो उसकी आमदनी पर खास फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने तर्क दिया कि हमारे पड़ोसी राज्य यूपी में वैट कम होने के चलते डीजल करीब छह-सात रुपये सस्ता है।
इसका असर यह है कि यूपी से सटे शहरों के ज्यादातर बड़े वाहन वहीं जाकर डीजल भरवा लेते हैं। अगर उन्हें यहीं डीजल सस्ता मिलेगा तो वे वहां क्यों जाएंगे। इससे प्रदेश में डीजल की बिक्री बढ़ेगी और सरकार की भी आमदनी में इजाफा होगा। गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत सातवें आसमान पर है, इसलिए भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।