राजधानी में बढे पेट्रोल-डीजल के दाम

Updated on 22-03-2022 08:34 PM

भोपाल राजधानी में आज (मंगलवार) से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाई गई हैं।  केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल के दाम में 88 पैसे और डीजल के दाम में 82 पैसा प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई है। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हो गया है।

पहले ही अनुमान लगाया गया था कि चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ेंगे और ऐसा ही हुआ। राजधानी में मंगलवार को पेट्रोल के दाम 108.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 91.68 रुपये प्रति लीटर हो गए। मप्र पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि अभी वर्तमान में आइल कंपनियां 17 से 18 रुपए कम दाम में पेट्रोल और डीजल बेच रही हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत अधिक है। उन्होंने बताया कि फिलहाल रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती रहेंगी।

 इसके साथ ही रूस से आने वाले पेट्रोल में भी करीब 15 दिन लगेगा, इसके बाद संभावना है कि इसके दाम में गिरावट सकती है। बता दें कि इससे पहले रविवार को बल्क में इस्तेमाल करने वालों के लिए डीजल के दाम प्रति लीटर 25 रुपये तक बढ़ा दिए गए थे। बल्क यूजर के लिए अब मुंबई में डीजल 122 रुपये प्रति लीटर तो वहीं दिल्ली में 115 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। होली के तीन दिन बाद ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की है। मध् प्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी से आम उपभोक्ता का बजट बिगड़ेगा।

महंगाई बढ़ेगी। प्रदेश सरकार को चाहिए कि पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट घटाते हुए आम आदमी को राहत प्रदान करे। उम्मीद थी कि सरकार बजट में वैट घटाने की घोषणा करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अजय सिंह ने कहा कि अगर सरकार वैट घटाती भी है तो उसकी आमदनी पर खास फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने तर्क दिया कि हमारे पड़ोसी राज् यूपी में वैट कम होने के चलते डीजल करीब छह-सात रुपये सस्ता है।

 इसका असर यह है कि यूपी से सटे शहरों के ज्यादातर बड़े वाहन वहीं जाकर डीजल भरवा लेते हैं। अगर उन्हें यहीं डीजल सस्ता मिलेगा तो वे वहां क्यों जाएंगे। इससे प्रदेश में डीजल की बिक्री बढ़ेगी और सरकार की भी आमदनी में इजाफा होगा। गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत सातवें आसमान पर है, इसलिए भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
सड़क पर अतिक्रमण कर लगाए सब्जी के ठेले हटाने पहुंचे नगर निगम के अमले पर कब्जेधारियों ने हमला कर दिया। इनमें शामिल महिलाओं ने निगम की महिला कर्मचारी के बाल…
 08 January 2025
अब पुलिसकर्मियों को नाश्ता और भोजन के लिए रेस्टोरेंट या होटलों में नहीं जाना पड़ेगा। बटालियन और जिला मुख्यालयों में पुलिस वेलफेयर की मदद से रियायती दरों पर भोजन और…
 08 January 2025
सागर में बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी और बंडा से बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने करीब डेढ़…
 08 January 2025
13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी यात्रियों का ख्याल रखा है। रेलवे कुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों की…
 08 January 2025
मध्यप्रदेश के युवाओं को अब सरकार सेना, पुलिस और पैरा मिलिट्री की ट्रेनिंग भी देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को भोपाल में PARTH स्कीम यानी, पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग…
 08 January 2025
मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के मान्यता नियमों में बदलाव को लेकर अब स्कूल संचालक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव करेंगे।10 जनवरी को होने वाले…
 08 January 2025
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं को फिल्म दिखाएंगे। 13 जनवरी को विधानसभा के मानसरोवर सभागार में फिल्म "जंगल सत्याग्रह" का प्रीमियर…
 08 January 2025
 भोपाल। प्रदेश में लाड़ली बहना को प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता मिलेगी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में इसे शामिल करके प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे…
 08 January 2025
 भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा, गरीब, किसान और महिला चार जातियां बताई थीं। इन पर आधारित मिशन मध्य प्रदेश में लागू किए जाने हैं। इसकी शुरुआत 12 जनवरी को स्वामी…
Advt.