भोपाल । राजधानी में आज मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम में 87 पैसे और डीजल के दाम 72 पैसे का उछाल आया है। बीते हफ्ते मंगलवार से शुरू हुआ पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। बीते आठ दिन में सातवीं बार तेल कंपनियों ने पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। मंगलवार को भोपाल में पेट्रोल व डीजल के दाम क्रमश: 87 व 72 पैसे बढ़ गए।
इसके साथ ही सादा पेट्रोल के दाम 112.46 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए, वहीं डीजल का 95.81 रुपए हो गया । सुबह छह बजे से यह बढ़े हुए दाम प्रभावी हो गए। तेल कंपनियों द्वारा बीते आठ दिन में पांचवीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम में 70-80 पैसे से ज्यादा की बढ़ोतरी की है। उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने 137 दिनों के बाद बीते मंगलवार को उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80 पैसे से ज्यादा बढ़ोतरी की थी।
इसके बाद बुधवार को भी दाम में बढो़तरी हुई। गुरुवार को पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़ाए गए। लेकिन इसके बाद बीते पांच दिन से लगातार पेट्रोल व डीजल के दाम पुन: बढ़ रहे हैं। स्थिति यह है कि बीते आठ दिन में पेट्रोल के दाम पांच रुपये से ज्यादा बढ़ चुके हैं। वहीं डीजल भी 4.85 रुपये महंगा हो गया है। पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही निरंतर मूल्यवृद्धि से आम आदमी के घर का बजट बिगड़ने लगा है।
जानकार इस सिलसिले के लंबा खिंचने की ओर इशारा कर रहे हैं। यदि इसी तरह भाव बढ़ते रहे तो अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में ही पेट्रोल 115 और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच सकता है। डीजल के बढ़ते दामों के चलते ट्रांसपोर्टर्स भाड़ा और बस संचालक यात्री किराया बढ़ाने की सोचने लगे है। इसके चलते बाजार में महंगाई भी बढ़ सकती है। इसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ेगा। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को एलपीजी के दाम भी 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे।