पीएम मोदी के खिलाफ अमेरिका से बयान दिलवाना चाहता था पाकिस्तानी पत्रकार, वाइट हाउस ने चालाकी पकड़कर लगाई फटकार, बोलती बंद
Updated on
14-05-2025 01:54 PM
वॉशिंगटन: वाइट हाउस कवर करने वाले पाकिस्तान के पत्रकार की कोशिश हर वक्त अमेरिका से भारत के खिलाफ बयान दिलवाने की होती है। पाकिस्तानी पत्रकार शायद ही कभी पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों को लेकर सवाल पूछता है, बल्कि उसके सवाल आज से नहीं, बल्कि हमेशा से भारत को लेकर ही होते है। लिहाजा वाइट हाउस के लिए पाकिस्तानी पत्रकार सिर्फ मजाक का पात्र बनकर रह गया है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमेरिका से टिप्पणी करवाना चाहता था, लेकिन अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने पाकिस्तानी पत्रकार को फटकार लगा दी।अमेरिका ने बुधवार को उस वक्त पाकिस्तानी रिपोर्टर की बोलती बंद दी, जब उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव कम करने की वार्ता का विरोध करने का आरोप लगाया था। अपने सवाल में पाकिस्तान के रिपोर्टर ने पूछा था कि "पाकिस्तान, अमेरिका द्वारा किए गए प्रयासों का स्वागत करता है और पाकिस्तान सरकार का मानना है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों के बीच शांति ला सकते हैं, तो उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार भी मिल सकता है।" रिपोर्टर ने आगे कहा कि "वह वही सज्जन हैं जिन्हें 10 साल पहले तक अमेरिका आने की अनुमति नहीं थी।"