बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की उपस्थिति मे मे सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे मादक द्रव्यों के अवैध भण्डारण एवं बिक्री पर रोकथाम से सम्बंधित जिला स्तरीय एनकॉर्ड समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे अपराधों एवं अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के रोकथाम हेतु बाहरी व्यक्तियों जैसे फेरीवाले एवं जड़ी बूटी बेचने वाले को सम्बंधित थाने मे अपना थम्ब इम्प्रेसन देने तथा अवैध रुप से संचलित ढाबों एवं उनके द्वारा अतिक्रमण की जाँच करने सम्बंधितों को निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि नेशनल हाइवे एवं स्टेट हाई वे किनारे बिना अनुमति के संचालित, अवैध शारब बिक्री एवं शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने वाले ढाबों की जाँच के लिए राजस्व, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम गठित करें और सूची तैयार करें। बिना अनुमति के ढाबा संचालन नहीं होने देना है। उन्होंने अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए हॉट- स्पॉट चिन्हित करते हुए उन क्षेत्रों मे विशेष कार्यवाही अभियान चलाने आबकारी विभाग के अधिकारियो को दिए। उन्होने सूचना तंत्र मजबूत करने मैदानी अमलों को सक्रिय करने के लिए कोटवार, पटेल, मितानिन ट्रेनर, भारतमाता वाहिनी के सदस्यों को सक्रिय करने कहा। इसके साथ ही नशे के खिलाफ जनजागरूकता कार्यक्रम मे सामाजिक संगठनों एवं सिविल सोसाइटी की सहभागिता सुनिश्चित कराने कहा।
पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने सभी ढाबों एवं उनके पार्किंग एरिया मे सीसीटीवी कैमरा लगाने ढाबा संचालकों को निर्देशित करने कहा ताकि किसी घटना से सम्बंधित साक्ष्य आसानी से प्राप्त हो सके और अपराधी की गिरफ़्तारी हो सके। उन्होंने कहा कि अवैध शराब फैक्ट्री पर कार्यवाही की जा रही है तथा दोषियों की सम्पति की जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निरस्त करने परिवहन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने कहा।
बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, सभी एसडीएम एवं सम्बंधित विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।