बलौदाबाजार। उप मुख्यमंत्री अरुण साव सोमवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार मे नवनिर्मित जिला ऑडिटोरियम का लोकार्पण एवं विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन - लोकार्पण कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर 6 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से निर्मित जिला ऑडिटोरियम एवं नवीन क़ृषि उपज मंडी मे संचालित होने वाले मनोविकास केंद्र का लोकार्पण सहित 21करोड़ 29 लाख रुपये के 56 विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया। इसमें 2 करोड़ रुपये के 4 कार्यों का भूमिपूजन तथा 19 करोड़ 29 लाख रुपये के 52 कार्यो का लोकार्पण शामिल है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर उप मुख्यमंत्री श्री साव ने जिला ऑडिटोरियम का नाम बलौदाबाजार के पूर्व विधायक सत्यनारायण केशरवानी के नाम करने सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेजनें जिला प्रशासन को निर्देशित किया इसके साथ हीं नगरीय निकाय मे विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 85 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम मे हम होंगे कामयाब अंतर्गत 60 युवायों को रोजगर पत्र, अंत्यवसायी विभाग द्वारा 359 हितग्राहियों को 35 लाख 90 हजार रुपए अनुदान सहायता राशि का चेक एवं बिहान योजना अंतर्गत 10 दीदियों को लखपति दीदी सम्म्मान पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जिला ऑडिटोरियम निर्माण की बधाई देते हुए इसे जिले का यश, मान और गौरव बढ़ाने वाला बताया। उन्होंने कहा क़ि प्रदेश मे डबल इंजन की सरकार लगातार विकास के काम कर रही है जिसका ध्येय छत्तीसगढ़ को देश का अव्वल प्रदेश बनाना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग ईमानदार हैं और मेहनत से आगे बढ़ रहे है। प्रदेश मे खनिज एवं प्राकृतिक सम्पदा प्रचुर मात्रा मे है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व मे हमारी सरकार एक साल मे प्रदेश मे हर क्षेत्र मे विकास के काम तेजी से कर रही है। मोदी की गारंटी के तहत अधिकांश वादे पूरे किये गए हैं।
राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि जिला ऑडिटोरियम जिले के सांस्कृतिक, सामजिक और आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। आज का दिन जिले के लिए ऐतिहासिक हैं।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व मे प्रदेश मे विकास कार्य रफ़्तार से आगे बढ़ रही है।
कार्यक्रम को रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वगत भाषण मे भूमिपूजन व लोकार्पण सहित अन्य कार्यो की जानकारी दी।
शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान सोमवार को बीजापुर मे उग्रवादियों द्वारा आईआईआईडी ब्लास्ट मे शहीद हुए जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
कुल 21करोड़ 29 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्य में नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार द्वारा राज्य प्रवर्तित योजना मद से विभिन्न वार्डों में सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धाऱ कार्य 2 करोड़ रूपए के भूमिपूजन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा रेट्रोफिटिंग योजना अंतर्गत 7 करोड़ 37 लाख 88 हजार रुपये के 12 कार्य, लोक निर्माण विभाग द्वारा 6 करोड़ 36 लाख 72 हजार रुपये की लागत से जिला ऑडिटोरियम एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा 1करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से मनोविकास केंद्र का लोकार्पण कार्य शामिल है।
इस अवसर पर बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, नगरपालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा,छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा, पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, पूर्व विधायक डॉ. सनम जंगड़े, भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी,पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, डीएफओ मयंक अग्रवाल, सीईओ दिव्या अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या मे युवा उपस्थित थे।