बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के 13 दिसम्बर को 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’की थीम पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के गार्डन में आधारित फोटो प्रदर्शनी एवं आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क प्रकृति परीक्षण का आयोजन किया गया। फोटो प्रदर्शनी में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत जिले में पिछले एक वर्ष में हुए महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं कार्यक्रमों को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन,सुशासन के नवीन आयाम आदि पुस्तिकाएं भी अपने साथ ले गए। फोटो प्रदर्शनी में धान तिहार,समर्थन मूल्य एकमुश्त,एक पेड़ मां के नाम, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ तरक्की करता छत्तीसगढ़,मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ योजना,जल जीवन मिशन,महतारी वंदन, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई है। प्रदर्शनी का शुभारंभ कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा किया गया। उन्होंने प्रदर्शनी का सराहना करते हुए अन्य प्रचार सामग्रियों को गांव गांव तक पहुंचाने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है। इसके साथ ही उन्होंने आयुष विभाग द्वारा भारत प्रकृति परीक्षण अभियान में हिस्सा लेते हुए अपना नाम दर्ज कराया गया। साथ ही उन्होंने जिले के सभी आम नागरिकों को अधिक से अधिक आयुष विभाग द्वारा आयोजित प्रकृति परीक्षण में हिस्सा लेने की अपील की है। उक्त शिविर में संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर उप संचालक जनसंपर्क डी एस सिदार,जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ गोदावरी पैकरा सहित आयुष एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।