आज दिनांक 14 अप्रैल को गोल्डन आई रिसॉर्ट आरपीएम स्विमिंग पूल परिसर, रतिबड़, भोपाल में ट्रायथलॉन एवम डुएथलॉन की स्पर्धाएं संपन्न हुयी। देशभर से खिलाड़ी इस रोमांचक बहु-खेल प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें मध्यप्रदेश के खिलाडियों ने 14 स्पर्धाएं में 10 स्वर्ण पदक जीते इसके साथ महाराष्ट्र ने 3 स्वर्ण एवम हरियाणा ने 1 स्वर्ण जीते।
ट्रायथलॉन में सीनियर पुरुषों में हरियाणा के अमन चाहर, जूनियर में महाराष्ट्र के राज हरेंद्र हाँडे, मध्य प्रदेश ने पुरुष मास्टर में शेखर चन्द्र धरुआ, डुएथलॉन महिला जूनियर केटेगरी में तनिष्क सिंह, मास्टर में डॉ रजनी गौर, पुरुष केटेगरी में मोहित बिसेन के अलावा 67 वर्षीय डॉ के सी रायकवार का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है।
दो दिवसीय अखिल भारतीय l भोपाल स्प्रिंट स्पर्धा में दिनांक 14-04-25 को तैराकी एवम एक्वाथलॉन की स्पर्धा के साथ समापन होगा। स्पर्धा के आयोजन केएमआर स्विमिंग क्लब, भोपाल ट्रायथलॉन डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के साथ श्री आर डी झा, कैप्टन मनोज झा, श्री अशोक पटेल के साथ गोल्डन आई रेसोर्ट के मालिक श्री सिकरवार का विशेष सहयोग रहा।