पाक पीएम की युवाओं से अपील पर शहबाज ने कहा गृहयुद्ध कराना चाहते हैं इमरान, सेना ने संभाली इस्लामाबाद की कमान

Updated on 03-04-2022 06:44 PM

इस्लामाबाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए आज का दिन निर्णायक है। विपक्ष की ओर से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार को संसद में मतदान होना है। इस मतदान से ठीक पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने युवा समर्थकों से अपील की है कि वे उनकी सरकार को हटाने की 'अमेरिकी साजिश' के खिलाफ 'शांतिपूर्ण प्रदर्शन' करें।

इमरान खान के इस ऐलान के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के कान खड़े हो गए हैं और उन्होंने पूरे इस्लामाबाद की कमान अब सेना के हाथों में सौंप दी है। उधर, प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार बताया जा रहे शाहबाज शरीफ ने आरोप लगाया है कि इमरान खान पाकिस्तान में गृहयुद्ध कराना चाहते हैं। यही नहीं इस्लामाबाद के रेड जोन इलाके में पाकिस्तानी सैनिकों की तैनाती भी की गई है। अब इस्लामाबाद के रेड जोन इलाके में बिना सेना की अनुमति के कोई घुस नहीं सकता है।

पाकिस्तानी सेना की 111 ब्रिगेड पहले ही इस्लामाबाद के प्रधानमंत्री कार्यालय, सुप्रीम कोर्ट, संसद के चारों तरफ तैनात है। यही वजह है कि सेना के करीबी पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने शनिवार को कहा था कि वह केवल आज शाम तक ही पाकिस्तान के गृहमंत्री हैं। इस बीच इमरान खान ने ऐलान किया है कि वह अविश्वास प्रस्ताव में आए फैसले को मानेंगे ही नहीं।

इमरान ने देश के युवाओं से उनकी सरकार के खिलाफ कथित तौर पर रची गई एकविदेशी साजिशके खिलाफशांतिपूर्ण विरोधकरने का आग्रह किया है। इमरान खान ने कहा कि नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार की महत्वपूर्ण मतदान के लिए उनके पासएक से अधिक योजनाएंहैं। इमरान ने कहा आपके टेलीफोन कॉल लेने से पहले, मैं अपने देश के लोगों से पांच मिनट बात करना चाहता हूं, क्योंकि अभी पाकिस्तान एक निर्णायक बिंदु पर खड़ा है। यह देश के भविष्य के लिए एक युद्ध है। अभी सरकार के खिलाफ एक साजिश है और यह साबित हो गया है कि सरकार को गिराने के लिए राजनेताओं को बकरियों की तरह खरीदा जा रहा है। यह साजिश विदेश में शुरू हुई है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा इतिहास उन्हें कभी नहीं भूलेगा और मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान का इतिहास इन देशद्रोहियों को कभी भी भूले। यह आपकी जिम्मेदारी है। उन्हें यह महसूस होने दें कि आप भूल गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे जिन्होंने राष्ट्र को धोखा दिया है। उन्होंने कहा, मैं आज अपने वकीलों से मिला और हमारे पास एक योजना है। हम उन्हें खुला नहीं छोड़ेंगे। उन सभी को दंडित किया जाएगा। हम तय करेंगे कि हम उनके खिलाफ किस तरह की कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उनके खिलाफविदेशी साजिशसाबित हो गई है। उन्होंने कहा कैबिनेट, एनएससी और संसद की सुरक्षा समिति ने इसे देखा है। आधिकारिक दस्तावेज कहता है कि अगर आप इमरान खान को हटाते हैं, तो अमेरिका के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। देश के युवाओं को संबोधित करते हुए, खान ने कहा आपको चुप रहने की जरूरत नहीं है, अगर आप चुप रहेंगे, तो आप बुरे के पक्ष में होंगे। मैं चाहता हूं कि आप विरोध करें और इस साजिश के खिलाफ बोलें मेरे लिए नहीं बल्कि आपके भविष्य के लिए। यही नहीं इमरान ने अपनी रणनीति बदलते हुए अपनी पार्टी के सांसदों को मतदान में शामिल होने के लिए कहा है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि पीटीआई के सदस् अविश्वास प्रस्ताव में हिस्सा नहीं लेंगे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने मंगलवार को जुलाई में हुई हिंसा की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत 97 लोगों का पासपोर्ट रद्द कर दिया। बांग्लादेश की न्यूज एजेंसी…
 09 January 2025
अमेरिका में 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा वे ‘गल्फ ऑफ मैक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका रखेंगे’। मार ट्रम्प ने कहा…
 09 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प के ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की धमकियों के बाद फ्रांस और जर्मनी ने उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दी है। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने…
 09 January 2025
कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल की सांसद अनीता आनंद का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रमुखता से लिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के…
 09 January 2025
दुबई में बुधवार को अफगान तालिबान और भारतीय अधिकारियों के बीच एक हाई लेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में भारत की ओर से विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अफगानिस्तान की…
 09 January 2025
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग शहर तक पहुंच गई है। मंगलवार को लगी आग से 3 दिन में अब तक 4,856 हेक्टेयर इलाका…
 08 January 2025
कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अगले हफ्ते, 14 से 17 जनवरी तक चीन का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी दूसरी विदेश यात्रा होगी। बीते साल…
 08 January 2025
तेलअवीव: इजरायल की सरकार ने गाजा युद्ध से सबक लेते हुए हथियारों को अपने देश में ही बनाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इजरायल की सरकार ने इल्बिट सिस्‍टम को…
 08 January 2025
रियाद: सऊदी अरब साल 2024 में उभरते बाजारों में सबसे बड़े बॉन्ड जारी करने वालों में से एक था, ये 2025 में भी जारी रहेगा। सऊदी सरकार ने संकेत दिया…
Advt.