कर्नाटक के पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश ने बताया कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई कर्नाटक कैबिनेट की बैठक में नंदिनी दूध और दही की बिक्री मूल्य में 4 रुपये प्रति लीटर/किलोग्राम की बढ़ोतरी करने पर सहमति बनी। यह फैसला राज्य में डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए दूध उत्पादन और प्रसंस्करण की लागत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।