अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं होगी आपको बोरियत... DMRC ने कर दिया शानदार इंतजाम
Updated on
26-03-2025 05:06 PM
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक नया पॉड होटल खुल गया है। इससे यात्रियों को अपनी ट्रेन का इंतजार करते समय आराम करने के लिए एक अच्छी जगह मिल जाएगी। यह होटल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास है। इसलिए यहां उन यात्रियों को बहुत सुविधा होगी जिन्हें रात में रुकने के लिए जगह चाहिए होती है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) अपनी कमाई बढ़ाने के लिए कई तरह के काम कर रहा है। कॉर्पोरेशन मेट्रो स्टेशनों पर दुकानें, मनोरंजन की जगहें और ऑफिस बना रहा है। इससे DMRC को टिकटों के अलावा दूसरे संसाधनों से भी कमाई होगी।
DMRC के एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक पॉड होटल बनाया गया है। यह होटल येलो लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के यात्रियों के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन येलो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइनों के लिए एक इंटरचेंज के रूप में काम करता है। यहां वेंडर ने उन यात्रियों के लिए एक पॉड होटल बनाया है जो रातभर के लिए ठिकाने की तलाश में हैं। पॉड होटल शुरू हो गया है। 3,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में से एक हिस्सा होटल के लिए है। बाकी जगह का उपयोग अन्य व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है।
कई स्टेशनों का हो रहा कमर्शियल यूज
पॉड होटल के अलावा DMRC ने हाल ही में कई और जगहों पर भी दुकानें और ऑफिस बनाए हैं। मालवीय नगर, पंजाबी बाग, आजादपुर और फरीदाबाद सेक्टर 20B स्टेशनों में ये चीजें विकसित की गई हैं। इसके अलावा, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर एक बैंक्वेट हॉल भी बनाया गया है जिसमें पार्टियां और शादी जैसे कार्यक्रम हो सकते हैं। DMRC आगे भी कई जगहों पर दुकानें और ऑफिस बनाने की योजना बना रहा है। मोहन एस्टेट मेट्रो स्टेशन पर 8,900 वर्ग मीटर में इंडस्ट्रियल स्पेस बनाया जाएगा।
इसी तरह कोहाट एन्क्लेव में 6,090 वर्ग मीटर में कमर्शियल स्पेस और पार्किंग बनाई जाएगी। आजादपुर में 21,000 वर्ग मीटर में दुकानें और ऑफिस बनाए जाएंगे। आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर 4,100 वर्ग मीटर में दुकानें बनाई जाएंगी। अधिकारी ने कहा कि DMRC राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई नई संपत्ति विकास परियोजनाएं शुरू कर रहा है। इन योजनाओं से DMRC की कमाई तो बढ़ेगी ही, साथ ही लोगों को शॉपिंग, मनोरंजन और ऑफिस के लिए नई जगहें भी मिलेंगी।
इसी तरह कोहाट एन्क्लेव में 6,090 वर्ग मीटर में कमर्शियल स्पेस और पार्किंग बनाई जाएगी। आजादपुर में 21,000 वर्ग मीटर में दुकानें और ऑफिस बनाए जाएंगे। आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर 4,100 वर्ग मीटर में दुकानें बनाई जाएंगी। अधिकारी ने कहा कि DMRC राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई नई संपत्ति विकास परियोजनाएं शुरू कर रहा है। इन योजनाओं से DMRC की कमाई तो बढ़ेगी ही, साथ ही लोगों को शॉपिंग, मनोरंजन और ऑफिस के लिए नई जगहें भी मिलेंगी।
नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 10 ग्राम सोने की कीमत अब 98,000 रुपये के पार चली गई है। दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 98,170…
मुंबई: अमेरिका के टैरिफ से दुनिया भर की अर्थव्यस्था परेशान है। लेकिन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर इसका कोई असर अभी तक नहीं दिखा है। बीते 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह…
नई दिल्ली: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को जीएसटी रजिस्ट्रेशन आवेदनों की प्रोसेसिंग के लिए अधिकारियों को संशोधित निर्देश जारी किए हैं, इससे करदाताओं पर अनुपालन का बोझ…
नई दिल्ली: नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब ग्राहकों को पॉपुलर मर्चेंट वेबसाइट्स पर अपना पसंदीदा या सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आईडी सेव करने…
नई दिल्ली: भारत के कई बड़े बैंक अब बचत खातों पर ब्याज दरें घटा रहे हैं ताकि बैंक अपनी कमाई को बढ़ा सकें। पिछले कुछ हफ्तों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस…
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी BluSmart मुश्किल में है। लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद कर दी हैं। सेबी ने ग्रीन…
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। यह कटौती कुछ खास समय के लिए की गई एफडी पर…
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में गुरुवार को इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ब्लूस्मार्ट (BluSmart) बंद रही। उनका ऐप काम नहीं कर रहा है और बुकिंग बंद हैं। इससे हजारों ड्राइवरों की…