नई दिल्ली: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एविएशन कंपनी एयर इंडिया (Air India) में एक नया नियम आने वाला है। ये नियम एयरलाइन के कर्मचारियों के साथ साथ बड़े अधिकारियों के लिए है। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इस नियम के तहत, एयर इंडिया के CEO, बड़े अधिकारी और सीनियर कमांडर अब इकोनॉमी क्लास में सफर करते दिख सकते हैं। अभी तक वे बिजनेस या फर्स्ट क्लास में सफर करते रहे हैं। एविएशन सेक्टर में इकोनॉमी क्लास को मजाकिया तौर पर 'कैटल क्लास' भी कहा जाता है। इस क्लास में जगह तो कम होती ही है, सुविधाएं भी सीमित होती हैं।कंपनी के हित में पॉलिसी
जनवरी 2022 में ही एयर इंडिया टाटा ग्रुप को वापस मिली है। इससे पहले यह सरकारी कंपनी थी, इसलिए इसके कामकाज पर भी सरकार की स्पष्ट छाप दिखती थी। लेकिन टाटा के हाथ में आने के बाद इसमें काफी बदलाव हो रहे है। इधर, पिछले 27 महीनों में बिजनेस और प्रीमियम इकोनॉमी क्लास की सीटों की मांग बहुत बढ़ गई है। इसलिए मैनेजमेंट ने ग्राहकों के हित में ये पॉलिसी बनाई है। वे चाहते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक प्रीमियम क्लास में सफर कर सकें।यह नियम किनके लिए
बताया जाता है कि ये नियम बड़े अधिकारियों (Vice-President और उससे ऊपर के पद वाले) के लिए 1 अप्रैल से लागू होगा। सीनियर कमांडरों के लिए ये नियम 1 जून से लागू होगा। कंपनी के छोटे कर्मचारी तो पहले से ही इकोनॉमी क्लास में ट्रेवल करते रहे हैं।