सियोल । यूक्रेन पर रूसी हमले के 26 दिन हो गए और इसके शांत होने के आसार नहीं दिख रहे इस बीच एक और सैन्य संघर्ष की आशंका गहराने लगी है। दरअसल उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के तेवरों से यह चिंता बढ़ने लगी है। नॉर्थ कोरिया हथियारों की होड़ में ताबड़तोड़ परीक्षण कर रहा है।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण कोरिया की सेना ने दावा किया है कि नॉर्थ कोरिया ने लेटेस्ट मिसाइल लॉन्च असफल होने के कुछ दिनों बाद ही रविवार को कम दूरी के कई रॉकेट लॉन्चर दागे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं कि उत्तर कोरिया जल्द ही अपने हथियारों के शस्त्रागार को मजबूत करने और अमेरिका से रियायतें हासिल करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश करते हुए अपनी सबसे लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने का प्रयास कर सकता है।
इससे पहले बुधवार को दक्षिण कोरिया ने कहा था कि उत्तर कोरिया हवा में मिसाइल विस्फोट में ह्वासोंग-17 मिसाइल के कुछ हिस्से शामिल हैं, जो नॉर्थ कोरिया का सबसे बड़ा हथियार है। अब रविवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि, उन्हें यह पता चला है कि उत्तर कोरिया ने पश्चिमी तट से मल्टीपल रॉकेट लॉन्च किए हैं। साउथ कोरिया की डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा कि, हमारी सेना नॉर्थ कोरिया के हर कदम पर नजर बनाए हुए हैं। दक्षिण कोरिया के सैन्य प्रमुख ने एक बयान में कहा कि, आज सुबह, उत्तर कोरिया में फायरिंग हुई थी जिसमें कई रॉकेट लॉन्चर फायर किए गए है।
हमारी सेना संबंधित हालात की निगरानी कर रही थी और हर हालात के लिए तैयार थी। समाचार के अनुसार, उत्तर कोरिया की सेना ने दक्षिण प्योंगन प्रांत में एक अज्ञात स्थान पर पश्चिमी तट से लगभग एक घंटे तक सुबह करीब 7.20 बजे 4 फायर किए गए। दक्षिण कोरिया की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने इन प्रक्षेपणों को लेकर एक आपात उप-मंत्रालय बैठक की। बयान में कहा गया है कि साउथ कोरिया अपने सहयोगी अमेरिका के साथ मिलकर सैन्य शक्ति और सहयोग के मोर्चे पर काम कर रही है।